बवानीखेड़ा नपा का सुंदरीकरण की दिशा में उठाया सराहनीय कदम

राजेश कादियान, बवानीखेड़ा लंबे अर्से बाद बवानीखेड़ा नगर पालिका ने कस्बा के पार्कों के सौंदय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:30 PM (IST)
बवानीखेड़ा नपा का सुंदरीकरण की दिशा में उठाया सराहनीय कदम
बवानीखेड़ा नपा का सुंदरीकरण की दिशा में उठाया सराहनीय कदम

राजेश कादियान, बवानीखेड़ा

लंबे अर्से बाद बवानीखेड़ा नगर पालिका ने कस्बा के पार्कों के सौंदर्यीकरण की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए पहले चरण की शुरूआत कर दी है। नपा द्वारा करवाए जा रहे सौंदर्यीकरण के पहले चरण के अंतर्गत कस्बे के करीब आधा दर्जन शमशान घाट व दस पार्कों के अंदर भ्रमण करने वाले लोगों के लिए बैठने का भी उचित प्रबंध किया जाएगा। इतना ही नहीं कस्बा के हुडा कॉलोनी का पार्क हाईमास्ट लाइटों की दुधिया रोशनी में जगमगाएगा। भले ही नगर परिषद ने कस्बे के पार्कों के जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में लम्बे अर्से बाद सुध लेते हुए कदम उठाए हैं, मगर इन कार्यों के पूरा होने के बाद भ्रमण एवं सैर सपाटा करने वाले लोगों की यहां पहुंचने के बाद तबियत भी खुश हो जाएगी। इतना ही नहीं पार्क में आने के बाद यहां लगे झूले भी बच्चों का खूब मनोरंजन करेंगे।

बवानीखेड़ा नगर पालिका के अंतर्गत 15 वार्डों की 23 हजार 500 से अधिक की आबादी पर एक दर्जन भर सामुदायिक पार्कों के अलावा आधा दर्जन शमशान घाट आते हैं। प्रदूषण भरे वातावरण एवं दो पल सुकून से बिताने के लिए लोग सुबह और शाम पार्कों के अंदर भ्रमण करने तो पहुंच जाते हैं, मगर वहां की बदहाली उनके मन में हमेशा खलती रहती हैं। पार्कों की इसी बदहाली को दूर करने की दिशा में नपा ने प्रस्ताव पास कर पार्कों के जीर्णोंद्धार पर भी बजट खर्च करने का प्रावधान किया है। हालांकि नगर पालिका पार्कों एवं शमशान घाट के जीर्णोंद्धार का कार्य दो चरणों में पूरा कराएगा। इस दिशा में नपा ने जीर्णोंद्धार की परियोजनाओं का खाका तैयार कर इस दिशा में काम शुरू करने का मन बना लिया है। ये होगा पार्कों में काम

पार्कों के अंतर्गत बच्चों के खेलने कूदने के लिए नए झूले लगाए जाएंगे। इसके अलावा पार्क में पगडंडी का भी जीर्णोंद्धार किया जाएगा। पार्क में भ्रमण के लिए आने वाले लोगों के लिए जगह जगह बैठने के लिए बैंच स्थापित किए जाएंगे। पार्कों के अंदर लाइट व्यवस्था भी दुरूस्त की जाएगी। इसके साथ साथ पार्कों के अंदर हाई मास्क लाइटें भी लगेंगी। पार्क में हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए नए पौधे भी स्थापित किए जाएंगे। कस्बे के ऐतिहासिक पार्क के भी फिरेंगे दिन

कस्बा स्थित शहीद गुलाब ¨सह पार्क के दिन भी फिर जाएंगे। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। इस पार्क के अंदर करीबन पांच लाख रुपये की लागत से पार्क के मुख्य द्वार को आकर्षक बनाते हुए टाइलें लगाई गई हैं। पार्क के अंदर तीन नए झूले भी लगाए गए हैं। भ्रमण करने आने वाले लोगों के लिए नई पगडंडी भी तैयार की गई है वहीं पार्क के अंदर स्वच्छता का भी खास तौर पर ध्यान रखा गया है, इसके लिए पार्क में नए डस्टबीन भी रखवाए गए हैं। पार्क की सुन्दरता को चार चांद लगाने के लिए एक गजीबों-झोपड़ी भी बनाई गई है, ताकि यहां पुरी तरह से भ्रमण करने वाले लोग नेशनल पार्क का अनुभव कर सकें। प्रथम चरण का काम जारी, द्वितीय चरण में लगेंगे झूले

इस सम्बंध में नपा सचिव राजेश वर्मा व लेखाकार तेजपाल तंवर ने बताया कि अब तक पार्कों के जीर्णोंद्धार के पहले चरण के अंतर्गत करीबन साढ़े छह लाख रुपये की लागत से 150 बैंच स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि लाइ¨टग व पगडंडी व झूले स्थापित किए जाने का कार्य द्वितीय चरण में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्कों के अंदर हरियाली का भी खास तौर पर ध्यान रखा गया है जिसके अंतर्गत नई घास भी रोपित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कस्बा के सभी शमशान घाटों में भी बैंच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी