समाजवाद के प्रवर्तक थे महाराज अग्रसेन : सांसद

जागरण संवाददाता, भिवानी : महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा की ओर से रोहतक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 01:55 AM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 01:55 AM (IST)
समाजवाद के प्रवर्तक थे महाराज अग्रसेन : सांसद
समाजवाद के प्रवर्तक थे महाराज अग्रसेन : सांसद

जागरण संवाददाता, भिवानी : महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा की ओर से रोहतक गेट पर स्थित अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सांसद धर्मबीर ¨सह व विशिष्ट अतिथि विधायक घनश्यामदास सर्राफ ने शिरकत की। मीडिया प्रभारी प्रदीप गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति आरके मितल, नगरपरिषद चेयरमैन रण¨सह यादव, बृजलाल सर्राफ, नरेंद्र सर्राफ पार्षद, शिवरतन गुप्ता, प्रवीण कोकड़ा, प्रीतम अग्रवाल, सुभाष ¨जदल, टैनी पूर्व प्रधान, नंद किशोर अग्रवाल, मोहन बुवानीवाला ने भी मुख्यरूप से शिरकत कर महाराज अग्रसेन को पुष्पार्पित किए। अग्रवाल सभा जयंती संयोजक पवन सुगला व प्रधान तोलाराम ने अतिथियों का स्वागत कर सम्मानित किया। सांसद धर्मवीर ने कहा महाराजा अग्रसेन की नीतियां पूरे भारतवर्ष में प्रासंगिक हैं, वे समाजवाद के प्रवर्तक थे। विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने संबोधन में बताया कि महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट और एक रुपया'के सिद्धांत की घोषणा की। जिसके अनुसार नगर में आने वाले हर नए परिवार को नगर में रहने वाले हर परिवार की ओर से एक ईंट और एक रुपया दिया जाएं। इस तरह महाराजा अग्रसेन को समाजवाद के प्रणेता के रूप में पहचान मिली। उन्होंने बताया कि हमें उनके द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चलाना चाहिए। इस मौके पर प्रेमलता सरार्फ, श्यामलाल नैव वाला, गणेश बंसल, सुमित खेमका, सुरेश बंसल, मामंचन्द, सुमित अग्रवाल, राजेश सांकरोड़िया, सचिन ¨सगला, कुनालजीत, डा. कर्ण पूनिया, लख्मीचंद अग्रवाल, पवन गोयल, कमल गोयल प्रवीण अग्रवाल, संजय, संदीप भूत, अनिल तायल, पंकज कसेरा, नवीन गुप्ता, इंद्र केडिया, सीमा बंसल, रेखा गुप्ता, मनीषा बंसल, स्वेता गर्ग, ¨रकी गुप्ता, विष्णु केडिया, गौरव ¨सघल, नीरज बासिया, प्रदीप बंसल, सोनू गर्ग, नितिन बासिया, रिसब ¨सगल, रिसब गर्ग, अंकुश गर्ग, इश्क गोयल, निशांत मानहेरू व पंकज गोयल समेत अनेक सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन के चरणों में पुष्प अर्पित किए।

chat bot
आपका साथी