ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं कामगार, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिल सकेंगे कई लाभ

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले में असंगठित क्षेत्र के कामगार व श्रमिक अपना पंजीकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:22 PM (IST)
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं कामगार, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिल सकेंगे कई लाभ
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं कामगार, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिल सकेंगे कई लाभ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में असंगठित क्षेत्र के कामगार व श्रमिक अपना पंजीकरण ई श्रम पोर्टल पर शीघ्र करवाएं। केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं, जिनका लाभ उनको पंजीकरण करवाने के बाद ही मिल सकता है। यह बात उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने मंगलवार को श्रम विभाग की जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, मनरेगा श्रमिक, मिड डे मिल वर्कर, कारखाना मजदूर, स्वयं सहायता समूह के कार्यकर्ता, रिक्शा चालक, रेहड़ी चालक, भट्ठा मजदूर, घरेलू नौकर, खेतीहर मजदूर इत्यादि अपना पंजीकरण ई श्रम पोर्टल पर करवा सकते हैं। इस योजना का संचालन करने के लिए जिलास्तर पर एक कमेटी उपायुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई है। जिसमें सह श्रम आयुक्त को सचिव तथा जिला परिषद के सीईओ, कामन सर्विस ोंसेंटर के जिला कोआर्डिनेटर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिस श्रमिक का पीएफ नहीं कट रहा है और जो आयकर दाता नहीं है, वह अपना पंजीकरण इस पोर्टल पर करवा सकते हैं। दादरी जिला के अभी तक चार हजार 568 श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई पोर्टल पर करवा दिया है। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अन्य श्रमिकों को भी अपना पंजीकरण इस पोर्टल पर करवाना चाहिए। योजना के बारे में विस्तार से बताया

बैठक में दादरी और भिवानी जिले के सह श्रम आयुक्त राजीव यादव ने इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके विभागों के माध्यम से काम कर रहे कामगारों का पंजीकरण नेशनल डाटाबेस में करवाने की अपील की। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवरदमन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जेपी सभ्रवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अमित लांबा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा, नरेश छिकारा, नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर, प्रोग्राम ऑफिसर गीता सहारण, डा. आशीष मान, सीएससी प्रभारी विक्रम यादव, श्रम निरीक्षक प्रदीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी