पेयजल, सीवरेज समस्या को लेकर की रोष सभा, पुतला फूंककर जताया रोष

जागरण संवाददाता चरखी दादरी शहर के लाला लाजपत राय चौक पर रविवार को पेयजल व सीवरेज स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:21 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:21 AM (IST)
पेयजल, सीवरेज समस्या को लेकर की रोष सभा, पुतला फूंककर जताया रोष
पेयजल, सीवरेज समस्या को लेकर की रोष सभा, पुतला फूंककर जताया रोष

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शहर के लाला लाजपत राय चौक पर रविवार को पेयजल व सीवरेज समस्या और बरसात से हुए जलजमाव से परेशान लोगों ने जन आंदोलन समिति के बैनर तले रोष सभा का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश के जन स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका गया। जन आंदोलन समिति के संयोजक नितिन जांघु, प्रधान रविद्र सिंह गुप्ता, निवर्तमान पार्षद महेश गुप्ता, जयभगवान मस्ताना, राहुल मराठा, दिनेश वशिष्ठ ने कहा कि जब तक अफसरों द्वारा बनाए गए सभी नक्शे व एस्टीमेट धरातल पर नहीं उतर जाते तथा दादरी की जनता को सीवर जाम व दूषित पानी की समस्या से छुटकारा नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जन आंदोलन समिति ने आगामी 3 अक्टूबर को फिर से समीक्षा बैठक कर आगे की रणनीति बनाने का फैसला लिया। इस दौरान विक्रम श्योराण, बलवंत फौगाट, कुलवंत, विनोद वाल्मीकि, सुभाष स्वामी, प्रवीन सैनी, रामकुमार रिटोलिया, नंदलाल ठुकराल, रामदयाल पहावा, भोजराज शास्त्री, सत्यवीर गौड़, जोरावर सरपंच, राहुल मराठा, प्रीतम जांगड़ा, संजय बिडलाना, सुनील सांगवान, सुमित, दीपक चौहान, रामभक्त गुप्ता, सुरेश पांडवानिया, महाबीर शर्मा, रुपांश शर्मा, सुरेश फौगाट, धर्मपाल चेयरमैन, पवन गर्ग, राजकुमार सैनी, यादवेंद्र फौगाट, लीला फौगाट, ओमप्रकाश सांगवान भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी