किसान एक्सप्रेस का बवानीखेड़ा स्टेशन ठहराव न होने से बिफरे ग्रामीण

किसान एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा किए ट्विट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:24 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:24 AM (IST)
किसान एक्सप्रेस का बवानीखेड़ा स्टेशन ठहराव न होने से बिफरे ग्रामीण
किसान एक्सप्रेस का बवानीखेड़ा स्टेशन ठहराव न होने से बिफरे ग्रामीण

संवाद सहयोगी,बवानीखेड़ा : किसान एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा किए ट्विट के बाद भी कस्बा बवानीखेड़ा जंक्शन पर किसान एक्सप्रेस के ठहराव न होने के रोष स्वरूप रविवार को कस्बा बवानीखेड़ा के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से रेलवे विभाग के अधिकारियों से किसान एक्सप्रेस के बवानीखेड़ा स्टेशन पर जल्द ठहराव किए जाने की मांग की। युवा भाजपा नेता सुंदर अत्री, एडवोकेट राजेश ¨सधु, सुरेश गुप्ता, कैप्टन वेदपाल तंवर, देवदत शर्मा, अशोक राठौड़, प्रवीण अत्री, गौरव काजल, रमेश कदावला, ओम सुनील मस्ता, सज्जन यादव, काला अत्री, मडडु गुर्जर, रमेश काजल सहित अनेक लोगों ने कहा कि पिछले कई सालों से वो किसान एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं। इसी मांग के चलते 15 दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्विीट कर रेलवे मंत्री द्वारा किसान एक्सप्रेस के बवानीखेड़ा में ठहराव की जानकारी दी। जिससे कस्बा व आस-पास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसान एक्सप्रेस का ठहराव ना होने से लोगों में रोष व्याप्त है। ठहराव नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

लोगों ने बताया कि अगर जल्द किसान एक्सप्रेस का ठहराव बवानीखेड़ा स्टेशन पर नहीं किया तो आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कस्बा के साथ-साथ करीब दो दर्जन गांवों के यात्री इससे प्रभावित है, लेकिन रेलवे विभाग और सरकार के घोषणा के बाद भी ठहराव नहीं किया जा रहा। कस्बा बवानीखेड़ा के लोगों ने स्टेशन पर रोष प्रदर्शन कर सरकार व रेलवे विभाग के खिलाफ नारेबाजी की तथा स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार के माध्यम से डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं इस बारे में स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा की उनका मांग पत्र उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी