बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चार दिवसीय टीका महोत्सव शुरू

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से दादरी जिले में संक्रमितों की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:26 PM (IST)
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चार दिवसीय टीका महोत्सव  शुरू
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चार दिवसीय टीका महोत्सव शुरू

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से दादरी जिले में संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड से बचाव तथा टीकाकरण पर जोर देते हुए 11 से 14 अप्रैल तक टीका महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। रविवार को दादरी के सरकारी अस्पताल में टीका महोत्सव का उद्घाटन डिप्टी डायरेक्टर एनएचएचम डा. अल्कनंदा, सीटीएम अमित मान, सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने किया। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष मान, डिप्टी सीएमओ डा. नरेश, डा. अनिता गुलिया इत्यादि भी मौजूद रहे।

टीका महोत्सव के पहले दिन दादरी जिले में 2500 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य को पार करते हुए 3218 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। टीका महोत्सव की शुरूआत करने के बाद डिप्टी डायरेक्टर एनएचएम डा. अल्कनंदा, सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार, डीआइओ डा. आशीष मान ने गांधीनगर के अग्रसैन सेवा सदन व छपार के पीएचसी केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों वैक्सीनेशन अभियान से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाए। नए रूप में सामने आ रहा संक्रमण : डा. अल्कनंदा

डा. अल्कनंदा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण नए रूप में सामने आ रहा है, इसलिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। जब तक कि हम हर्ड इम्यूनिटी तक न पहुंच जाएं। मास्क लगाना अपनी सुरक्षा के लिए ही नहीं बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है। मास्क पहनने से कोविड-19 के विभिन्न प्रकारों के फैलने और इसके नए प्रकार उत्पन्न होने से रोकने में मदद मिलेगी। क्योंकि वायरस तब तक अपना रूप नहीं बदलता, जब कि इसका प्रसार न हो। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 केंद्रों पर 3218 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

मास्क अभी भी है जरूरी: डा. पंवार

दादरी अस्पताल के सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने कहा कि आपस में मिलने पर नमस्ते करें, बार-बार हाथ धोते रहें, दो गज की दूरी बनाए रखें तथा घर के बाहर निकलने पर मास्क लगाए रखें। ज्ञात रहे कि मास्क लगाने से सिर्फ कोविड-19 से ही बचाव नहीं होता बल्कि टीबी और न्यूमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों तथा वायु प्रदूषण से भी बचाव होता है।

chat bot
आपका साथी