शिक्षा के मंदिर से दूषित पानी की निकासी नहीं होने पर पूर्व मंत्री ने सीएम को दोबारा लिखा पत्र

जागरण संवाददाता चरखी दादरी पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने दादरी के सरदार झाडू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:38 PM (IST)
शिक्षा के मंदिर से दूषित पानी की निकासी नहीं होने पर पूर्व मंत्री ने सीएम को दोबारा लिखा पत्र
शिक्षा के मंदिर से दूषित पानी की निकासी नहीं होने पर पूर्व मंत्री ने सीएम को दोबारा लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने दादरी के सरदार झाडू सिंह चौक के पास स्थानीय राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में काफी समय से भरे हुए पानी की निकासी करवाने को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि दादरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले करीब दो माह से पानी भरा हुआ है। जिसका मुख्य कारण दादरी में सीवरेज सिस्टम का पूरी तरह से खराब होना है। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल के दौरान शायद ही सीवरेज लाइनों की सफाई हुई हो। सांगवान ने पत्र में कहा कि स्कूल में जमा पानी की निकासी के लिए वे कई बार प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल से भी बात कर चुके हैं। उनके द्वारा हर बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सांगवान ने कहा कि डेंगू की बीमारी भी फैल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री खुद संज्ञान लें और अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी की निकासी के आदेश देकर उनसे रिपोर्ट लें। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी बताया कि अभी भी कुछ गांवों में पानी भरा हुआ है। जिनमें गांव घिकाड़ा, साहूवास, फतेहगढ़, मिर्च, इमलोटा इत्यादि गांव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन गांवों के खेतों में पानी जमा होने के कारण कई जगह पर सरसों व गेहूं की बीजाई नहीं हो सकी। ऐसे में इन खेतों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाएं। उन्होंने पत्र में बताया कि जब वे मंत्री थे, उस समय जिन खेतों में बुआई नहीं हो सकी थी तो उन किसानों को प्रति एकड़ साढ़े तीन हजार रुपये का मुआवजा दिया गया था। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान इससे पहले भी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिख चुके हैं।

chat bot
आपका साथी