जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए नगराधीश अमित मान ने अधिकारियों की ली बैठक, कार्यक्रम के लिए टीमों का चयन आज

जागरण संवाददाता चरखी दादरी हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर दादरी जनता पीजी कालेज के आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:02 PM (IST)
जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए नगराधीश अमित मान ने अधिकारियों की ली बैठक, कार्यक्रम के लिए टीमों का चयन आज
जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए नगराधीश अमित मान ने अधिकारियों की ली बैठक, कार्यक्रम के लिए टीमों का चयन आज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर दादरी जनता पीजी कालेज के ऑडिटोरियम में 31 अक्टूबर की शाम को जिलास्तरीय सांस्कृतिक समारोह मनाया जा रहा है। देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित किए जा रहे इस समारोह के लिए 28 अक्टूबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी में कल्चर प्रोग्राम के लिए स्कूलों की टीमों का चयन किया जाएगा। दादरी नगराधीश अमित मान ने बुधवार को अपने कार्यालय में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन के लिए अधिकारियों की बैठक ली और उनको अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी। नगराधीश ने कहा कि उपायुक्त प्रदीप गोदारा के मार्गदर्शन में यह काफी शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें बाहर से भी कुछ कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए आएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों का चयन करने के लिए 28 अक्टूबर, वीरवार को दोपहर एक बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी में स्कूलों के बच्चों को बुलाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बच्चों की प्रस्तुति देखकर ही टीम का चयन करेंगे। इसके लिए प्रतिभागी विद्यालय अपनी तैयारी करके आएं। नगराधीश ने बताया कि समारोह में भाग लेने वाली टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद की जिम्मेदारी साफ-सफाई की रहेगी। बिजली वितरण निगम के अधिकारी 31 अक्टूबर को शाम पांच बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे। इसके अलावा खाद्य एवं पूर्ति विभाग बच्चों के लिए अल्पाहार का प्रबंध करेगा। समारोह में रेडक्रास के वालंटियर अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए कोई भी आम नागरिक अपने परिवार के साथ ऑडिटोरियम में आ सकता है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जेपी सभ्रवाल, नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर, बाल संरक्षण अधिकारी नीलकमल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संदीप इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी