नियम 134ए के तहत दाखिले के लिए पांच दिसंबर को जिले के 1088 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त निजी स्कू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:52 PM (IST)
नियम 134ए के तहत दाखिले के लिए पांच दिसंबर को जिले के 1088 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
नियम 134ए के तहत दाखिले के लिए पांच दिसंबर को जिले के 1088 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत 10 फीसद सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए शैक्षणिक सत्र में निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए पांच दिसंबर को परीक्षा होगी, जिसके लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए है। दूसरी से नौवीं कक्षा में लगभग 1088 विद्यार्थियों ने ही नियम 134ए के तहत दाखिला के लिए आनलाइन आवेदन किए हैं। विभाग द्वारा विद्यार्थियों के दस्तावेज का सत्यापन किया गया। जिसके बाद दस्तावेज सही मिलने पर योग्य विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। पांच दिसंबर को परीक्षा ली जाएगी और 10 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में 55 फीसद या इससे अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को 13 दिसंबर को निकलने वाले पहले ड्रा में शामिल किया जाएगा और 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक दाखिला लेने के लिए समय दिया जाएगा। निजी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की स्क्रीनिग परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं सरकारी स्कूलों से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे। यहां बनाए परीक्षा केंद्र

नियम 134 ए के तहत बौदं कलां खंड की परीक्षा आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल बौंद, दादरी खंड की परीक्षा नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व बाढड़ा की राजकीय कन्या स्कूल बाढड़ा में आयोजित की जाएगी। इसमें 601 विद्यार्थियों ने दादरी, 106 ने बाढड़ा व 381 छात्रों ने बौंद खंड के तहत आने वाले निजी स्कूलों के लिए आवेदन किया हुआ है। दिशा-निर्देश दिए : डीईओ जयप्रकाश

जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल ने बताया कि पांच दिसंबर को परीक्षा आयोजित होगी, जिसके लिए केंद्र बनाए गए स्कूल के प्रधानाचार्यों को परीक्षा आयोजित करवाने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी