दो लाख 36 हजार 352 राशनकार्ड धारकों को वितरित की खाद्य सामग्री

जन वितरण प्रणाली में अनियमितता पाए जाने पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा सितंबर माह में चार राशन डीपोधारक की सप्लाई निलम्बित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:10 AM (IST)
दो लाख 36 हजार 352 राशनकार्ड धारकों को वितरित की खाद्य सामग्री
दो लाख 36 हजार 352 राशनकार्ड धारकों को वितरित की खाद्य सामग्री

जागरण संवाददाता, भिवानी : जन वितरण प्रणाली में अनियमितता पाए जाने पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा सितंबर माह में चार राशन डीपोधारक की सप्लाई निलम्बित की गई। जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सरकारी दरों पर राशन उपलब्ध करवाने के लिए कुल 461 डीपो संचालित है। जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 365 तथा शहरी क्षेत्र में 96 सरकारी दुकानें है। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण समय पर करने के लिए राशन की सरकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान राशन में किसी भी प्रकार की मिलावट पाये जाने पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में अनियमितता पाये जाने पर चार डीपोधारक की राशन सप्लाई निलम्बित की गई। जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सरकारी दरों पर राशन उपलब्ध करवाने के लिए जिला में कुल 461 दुकानें संचालित हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 365 तथा शहरी क्षेत्र में 96 सरकारी दुकानें है। जिले में दो लाख 36 हजार 352 राशन कार्ड धारक हैं। जिनमें 99 हजार 341 एपीएल, 25 हजार 49 स्टेट बीपीएल, 24 हजार 265 सैन्ट्रल बीपीएल एवं 14 हजार 109 एएवाई है। इसी प्रकार 73 हजार 588 प्राथमिक परिवार शामिल है।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिला में 27 गैस एजेंसी संचालित हैं, जिनके माध्यम से तीन लाख 24 हजार 107 गैस कनैक्शन वितरित किए हुए हैं, जिनमें एक लाख 87 हजार 376 सिगल तथा एक लाख 36 हजार 731 डबल सिलेंडर गैस कनैक्शन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में रसोई गैस की कोई कमी नहीं और अन्य राशन भी समुचित है। इसी प्रकार जिले में 200 पंप है। जिन पर निर्धारित मूल्य के अनुरूप वाहन चालकों व कृषि के लिए पेट्रोल व डीजल मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनका नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी