दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

नायब तहसीलदार व ड्यूटी मजिस्ट्रेट रवि कुमार ने दुकानदारों से कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहभागी बने।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:42 AM (IST)
दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

संवाद सहयोगी, तोशाम : नायब तहसीलदार व ड्यूटी मजिस्ट्रेट रवि कुमार ने दुकानदारों से कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहभागी बने। बुधवार को दुकानदारों से बातचीत करते हुए उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।

नायब तहसीलदार रवि कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जिन दुकानों को खोलने का आदेश निर्गत किया है सिर्फ वहीं दुकानें खुलेंगी। सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए प्रतिबंध के बाद भी अगर किसी के द्वारा अन्य दुकानें खोली गई तो उसे सील करते हुए दुकानदार के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाजरी को अमल में लाने व शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए दुकानों पर सामानों की खरीदारी करने की बात कहीं।

नायब तहसीलदार ने लॉकडाउन के तहत अनुमति प्राप्त दुकानदारों को ही अपनी दुकानें खोलने को कहा। उन्होंने कहा कि दुकानदार इस दौरान सैनिटाइजर का प्रयोग करने, ग्राहकों से मास्क लगवाने, उचित दूरी बनाकर सामान देने का पालन करें। नायब तहसीलदार ने कहा कि शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ऐसे दुकानदार जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं अपनी दुकानों के आगे बैठकर भीड़ एकत्रित कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की उल्लंघना करते हुए कोई दुकानदार पाया गया तो उसके खिलाफ भी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ईशरवाल का बाजार लगभग खुला रहा है। जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है वो भी दुकानें खुली रही है। बुधवार को सुबह शिकायत होने पर पुलिस ने दुकानों को बंद करवाया। दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अन्दर आने पर शटर डाल देते है और सामान खरीदने पर भी बाहर निकाल देते है।

chat bot
आपका साथी