दादरी जिले में शनिवार को मिले 5 नए कोरोना मरीज

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 08:18 PM (IST)
दादरी जिले में शनिवार को मिले 5 नए कोरोना मरीज
दादरी जिले में शनिवार को मिले 5 नए कोरोना मरीज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों को गाइडलाइन की पालना करते हुए सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है। लेकिन लोगों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए सावधानियां बरतने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। शादी व अन्य समारोहों में भी काफी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे हैं। जिसके चलते दादरी जिले में कुछ समय के अंतराल के बाद एक फिर से कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। गत मार्च माह से अभी तक दादरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आ चुके हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन की चिताएं भी बढ़ने लगी है।

बता दें कि गत जनवरी माह में दादरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए थे। जनवरी में ही 72 मरीजों के स्वस्थ होने पर एक बार तो दादरी जिला कोरोना मुक्त हो गया था। लेकिन फरवरी माह में फिर से कोरोना के मामले सामने आने शुरू हो गए थे। फरवरी में जिले में चार पॉजिटिव मामले मिले थे। जबकि मार्च माह में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज मिलने का आंकड़ा बढ़कर 34 तक पहुंच गया था। वहीं, अप्रैल के शुरूआती दो दिनों में ही जिले के नौ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिस प्रकार से जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे हालात एक बार फिर से चिताजनक बन रहे हैं। शनिवार को मिले पांच नए मामले

दादरी जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक मरीज को ठीक होने पर स्वस्थ घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दादरी निवासी 14 वर्षीय किशोर, 32 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवक, 41 वर्षीय व्यक्ति तथा गांव घसौला निवासी 36 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में कोरोना के 27 एक्टिव मामले हैं। 1510 लोग हो चुके स्वस्थ

जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1563 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 1510 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 2652 लोग सर्विलांस का समय पूरा कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक भेजे गए एक लाख 42 हजार 454 सैंपल में से एक लाख 38 हजार 219 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। विभाग को 2672 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। शनिवार को जिले में 611 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। लोग बरत रहे हैं लापरवाही

पिछले कुछ महीनों से देखा जा रहा है कि बाजारों में आने वाले लोग कोरोना से बचाव के प्रति काफी लापरवाही बरत रहे हैं। शादी समारोह अधिकांश लोगों द्वारा फेस मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। बाजारों में लोगों के बीच शारीरिक दूरी का भी अभाव रहता है। सैनिटाइजर इत्यादि का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है। यह स्थिति तो तब है जब प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा भी फेस मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। सावधानियां बरतनी जरूरी : डा. सुदर्शन

दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाए रखें तथा समय-समय पर हाथों को साफ करते रहें। डा. पंवार ने कहा कि पिछले वर्ष जैसे हालात न बनें, इसके लिए लोग एडवाइजरी की पालना करें। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। साथ ही किसी भी समारोहों में भी अधिक भीड़ न करें।

chat bot
आपका साथी