जिले में कोरोना से पांच की मौत, 127 ने वायरस को दी मात, 129 और संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिले में कोरोना संक्रमण दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:25 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:25 AM (IST)
जिले में कोरोना से पांच की मौत, 127 ने वायरस को दी मात, 129 और संक्रमित मिले
जिले में कोरोना से पांच की मौत, 127 ने वायरस को दी मात, 129 और संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में कोरोना संक्रमण दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में कोरोना के 129 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं पांच संक्रमितों की मौत भी हो गई। राहत की बात यह है कि सोमवार को 127 मरीज वायरस को मात देकर अपने घर लौट गए।

फिलहाल जिले में कोरोना के 689 एक्टिव मामले हैं। बता दें कि दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4224 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 3432 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 145 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए एक लाख 70 हजार 786 सैंपल में से एक लाख 65 हजार 550 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। सोमवार को विभाग द्वारा 1139 लोगों के सैंपल लिए गए। अब विभाग को 1012 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई। जिनमें प्रेम नगर निवासी 36 वर्षीय युवक, गांव लोहरवाड़ा निवासी 60 वर्षीय महिला, गांव मानकावास निवासी 70 वर्षीय महिला, गांव चिड़िया निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति तथा गांव रानीला निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। सोमवार तक जिले में कोरोना संक्रमित 103 लोगों की मौत हो चुकी है। 2092 को लगाई वैक्सीन

दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान पर भी फोकस किया जा रहा है। सोमवार को भी जिले में 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर 18-44 आयुवर्ग के 2092 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सोमवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में 315, एमसीएच यूनिट में 220, बौंद कलां सीएचसी में 173, अचीना पीएचसी में 87, इमलोटा पीएचसी में 74, रानीला पीएचसी में 82, सांवड़ पीएचसी में 80 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनके अलावा कस्बा झोझू कलां सीएचसी में 155, बलकरा पीएचसी में 90, संतोखपुरा पीएचसी में 87, गांव मानकावास पीएचसी में 80, गांव माई कलां पीएचसी में 80 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं गांव गोपी सीएचसी में 153, बाढड़ा पीएचसी में 160, हडौदी पीएचसी में 83, कादमा पीएचसी में 88 तथा गांव छपार पीएचसी में 85 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

chat bot
आपका साथी