पहले दिन 300 के बजाय 190 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर को लग पाई वैक्सीन

अशोक ढिकाव भिवानी जिला स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल अभियान के पहले चरण में 500 फ्रंट लाइन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:09 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:09 AM (IST)
पहले दिन 300 के बजाय 190 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर को लग पाई वैक्सीन
पहले दिन 300 के बजाय 190 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर को लग पाई वैक्सीन

अशोक ढिकाव, भिवानी : जिला स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल अभियान के पहले चरण में 500 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया, लेकिन बाद में इसे कट कर पांच में से दो सेंटर रदद कर तीन सेंटरों पर 300 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा। शनिवार को जिले में वैक्सीन लगाए जाने का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 300 में से केवल 190 हेल्थ वर्कर को ही वैक्सीन लगाई जा सकी। लक्ष्य से 110 हेल्थ वर्कर की सूची पीछे छूट गई। इसके लिए अभियान निर्धारित समय से करीब एक से डेढ़ घंटे देरी शुरू होना माना जा रहा है, लेकिन सबसे अच्छी व सराहनीय बात यह रही कि किसी भी सेंटर पर किसी तरह की दिक्कत या साइड इफेक्ट नहीं हुआ। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। किस वैक्सीन सेंटर पर लगी कितने फ्रंट वर्कर को वैक्सीन

-- चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल वाररूम सेंटर -- 80

-- केएम पब्लिक स्कूल हांसी गेट भिवानी -- 33

--लोहारू सीएचसी सेंटर ----- 77

कुल तीन सेंटर लगी वैक्सीन ----------- 190 पूरे जिले के लिए खुशी की बात है कि को-वैक्सीन अभियान के पहले दिन किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन लगाए जाने पर किसी तरह का कोई साइड ईफेक्ट देखने को नहीं मिला। हां अभियान का लक्ष्य पूरा करने में थोड़ा पीछे जरूर रह गए। तीन सेंटर पर कुल 190 हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

डा. राजेश कुमार, कोर्डिनेटर, कोविड-19 भिवानी

chat bot
आपका साथी