फैमिली आइडी में छेड़छाड़ करने पर सीएससी सेंटर का लाइसेंस रद, अकाउंट किया ब्लाक

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी के उपायुक्त अमरजीत सिंह मान के निर्देश पर दादरी शहर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 10:15 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 10:15 AM (IST)
फैमिली आइडी में छेड़छाड़ करने पर सीएससी सेंटर का लाइसेंस रद, अकाउंट किया ब्लाक
फैमिली आइडी में छेड़छाड़ करने पर सीएससी सेंटर का लाइसेंस रद, अकाउंट किया ब्लाक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के उपायुक्त अमरजीत सिंह मान के निर्देश पर दादरी शहर के सुभाष चौक स्थित सीएससी सेंटर का लाइसेंस रद कर अकाउंट ब्लाक कर दिया गया है। सेंटर संचालक द्वारा गैर कानूनी तरीके से फैमिली आइडी में छेड़छाड़ की जा रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है। अब इस सीएससी के माध्यम से सरकारी सेवाओं की सर्विस नहीं मिलेगी। सीएससी योजना के जिला प्रबंधक विक्रम ने बताया कि मोहित द्वारा वार्ड नंबर 10 के सुभाष चौक में एक सीएससी सेंटर संचालित किया जा रहा था। जिसका आइडी नंबर 527373260017 है। इस सीएससी सेंटर के अकाउंट को आज ब्लाक कर दिया गया है। इस सीएससी संचालक द्वारा गैर कानूनी रूप से फैमिली आइडी में छेड़छाड़ की जा रही थी। इस संचालक ने व्हाट्सअप ग्रुप पर भी मैसेज किए थे कि अगर किसी को फैमिली आइडी से सदस्य को डिलीट करवाना है तो वह रुपये लेकर यह कार्य कर देगा और यह काम वह बाहर से करवाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार फैमिली आइडी में बदलाव और अन्य प्रकार की एडिटिग पहले से ही बंद किए जा चुके हैं। इसे संचालक द्वारा व्हाट्सअप पर किए गए मैसेज का स्क्रीनशाट भी प्रशासन के पास उपलब्ध है। जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने इस सीएससी के अकाउंट को ब्लाक करने के निर्देश जारी किए थे। शुक्रवार को इस सीएससी के अकाउंट को ब्लाक कर दिया गया है। इसलिए आमजन इस सीएससी के माध्यम से किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य करवाने के लिए संपर्क ना करें।

chat bot
आपका साथी