राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के खर्च रजिस्टर की फाइनल समीक्षा

लघु सचिवालय स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मंगलवार द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 12:47 AM (IST)
राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के खर्च रजिस्टर की फाइनल समीक्षा
राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के खर्च रजिस्टर की फाइनल समीक्षा

जागरण संवाददाता,भिवानी :

लघु सचिवालय स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मंगलवार देर शाम भिवानी-महेन्द्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की चुनावी खर्च ऑब्जर्वर सुप्रिया एस देवास्थली की अध्यक्षता में राजनैतिक पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के खर्च रजिस्टर की फाइनल समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस दौरान प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के चुनावी खर्च को पूरा ब्यौरा जांचा।

चुनावी खर्च ऑब्जर्वर सुप्रिया एस देवास्थली ने कहा कि बड़ी चुनावी रैलियों में भाषण, गाने व नारों की वीडियो कवरेज की ध्यान से जांच की गई है। चुनाव प्रचार में पेड न्यूज, विज्ञापनों के खर्च को भी उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा गया है। जिन वाहनों पर उम्मीदवार के झंडे, पोस्टर या बैनर लगे उन सभी गाड़ियों को चुनावी खर्च में शामिल किया गया है। खर्चा समीक्षा की फाइनल बैठक में प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने चुनाव ऑब्जर्वर को अपने रजिस्टर दिखाए और इनमें कार्यक्रम के मुताबिक लेखा-जोखा दर्ज किया गया। इस अवसर पर बवानीखेड़ा विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनोज कुमार, चुनाव खर्च नोडल अधिकारी एवं आबकारी एवं कराधान अधिकारी छोटू राम बिश्नोई, लेखा अधिकारी अशोक वर्मा, चुनाव तहसीलदार जयबीर सिवाच, लेखाकार टीम के सदस्य एवं बैंक प्रबन्धक सुरेन्द्र खनगवाल, शिव कुमार व आबकारी अधिकारी सहदेव इत्यादि उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी