डीएपी के लिए बनी रही मारामारी, किसानों को पुलिस स्टेशन में दिए गए टोकन, बाजारों के रूट किए डायवर्ट

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिले में पिछले कुछ दिनों से किसानों को डी अमोनियम फास्फेट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:47 PM (IST)
डीएपी के लिए बनी रही मारामारी, किसानों को पुलिस स्टेशन में दिए गए टोकन, बाजारों के रूट किए डायवर्ट
डीएपी के लिए बनी रही मारामारी, किसानों को पुलिस स्टेशन में दिए गए टोकन, बाजारों के रूट किए डायवर्ट

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में पिछले कुछ दिनों से किसानों को डी अमोनियम फास्फेट, डीएपी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी किसानों को डीएपी प्राप्त करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा किसानों को दादरी के सिटी पुलिस स्टेशन में डीएपी के लिए टोकन दिए गए। टोकन प्राप्त करने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष किसान शनिवार अलसुबह से ही सिटी पुलिस स्टेशन में लाइन लगाकर बैठ गए थे। टोकन के लिए किसानों को कई घंटों तक धूप में ही रहना पड़ा। सिटी पुलिस स्टेशन में टोकन कटवाने के बाद किसानों को यहां से करीब चार किलोमीटर दूर नई अनाज मंडी में जाकर डीएपी के बैग लेने पड़े। वहीं काफी संख्या में किसान शनिवार शाम तक टोकन कटवाने के इंतजार में लाइन में लगे रहे। शनिवार देर शाम तक करीब 4800 टोकन दिए गए। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है। वहीं खेत में सरसों की बुआई का समय आ चुका है। ऐसे में किसान जल्द से जल्द डीएपी लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। शुक्रवार को दादरी में डीएपी के दो हजार बैग आए थे, जिनको लेने के लिए नई अनाज मंडी में काफी संख्या में किसान पहुंच गए थे। जिसके चलते प्रशासन द्वारा पहले टोकन दिए जाने का प्रावधान किया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि डीएपी के लिए टोकन दादरी सिटी पुलिस स्टेशन में दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी मिलते ही शनिवार अलसुबह से किसान दादरी के सिटी पुलिस स्टेशन में पहुंच गए। धीरे-धीरे किसानों की संख्या काफी हो गई और किसानों की कतार भगवान परशुराम चौक तक पहुंच गई। इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए दादरी सिटी थाना प्रभारी वजीर रेढू के नेतृत्व में दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात रहे। किसानों को दिए 4800 टोकन

शनिवार को दादरी के सिटी पुलिस स्टेशन में किसानों को 4800 टोकन दिए गए। प्रत्येक टोकन पर किसान को डीएपी के दो बैग दिए जाएंगे। इसके लिए किसानों से 2400 रुपये की राशि तथा आधार कार्ड लिए गए। बताया गया कि कोई भी किसान हाथों-हाथ दोबारा से डीएपी के लिए लाइन में न लगें, इसलिए उनके आधार कार्ड लिए जा रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई अनाज मंडी स्थित हरित स्टोर पर शनिवार को डीएपी के 4000 बैग पहुंच चुके हैं, वहीं दो हजार बैग जल्दी ही आ जाएंगे। ऐसे में हरित स्टोर संचालक द्वारा शनिवार को दो हजार टोकन काटे गए। इनके अलावा फर्म दरियाव सिंह पवन कुमार द्वारा 800, राजीव सेल्स कारपोरेशन द्वारा एक हजार, शिव ट्रेडिग कंपनी द्वारा 200 तथा एक अन्य फर्म द्वारा 800 टोकन काटे गए। अधिकारी भी रहे मौजूद

दादरी सिटी पुलिस स्टेशन में किसानों को डीएपी के लिए टोकन दिए जाने के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ न हो, इसके लिए पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी यहां मौजूद रहे। इस दौरान दादरी के नगराधीश अमित मान, एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, डीएसपी बली सिंह, कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. बलवंत सहारण, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा समय-समय पर पुलिसकर्मियों व टोकन काट रहे कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए नजर आए। रूट किया डायवर्ट

शनिवार सुबह करीब 10 बजे सिटी पुलिस स्टेशन के अलावा किसानों की कतार भगवान परशुराम चौक तक पहुंच गई। जिसके चलते सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस द्वारा भगवान परशुराम चौक तथा लघु सचिवालय के गेट के सामने से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया। सिटी पुलिस स्टेशन के आसपास केवल पैदल राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को ही आने दिया गया।

chat bot
आपका साथी