किसान महापंचायत में 7 को किसान करेंगे सवाल, राजनेता देंगे जवाब

किसान महापंचायत में किसान करेंगे सवाल राजनेता देंगे सवालों का जवाब कार्यक्रम आगामी 7 अक्टूबर को बहल की अनाज मंडी में किया जाएगा। इस किसान महापंचायत में सभी किसान संगठन सामाजिक संगठन तथा राजनैतिक पार्टियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:32 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:32 AM (IST)
किसान महापंचायत में 7 को किसान करेंगे सवाल, राजनेता देंगे जवाब
किसान महापंचायत में 7 को किसान करेंगे सवाल, राजनेता देंगे जवाब

संवाद सहयोगी,बहल : किसान महापंचायत में किसान करेंगे सवाल, राजनेता देंगे सवालों का जवाब कार्यक्रम आगामी 7 अक्टूबर को बहल की अनाज मंडी में किया जाएगा। इस किसान महापंचायत में सभी किसान संगठन, सामाजिक संगठन तथा राजनैतिक पार्टियों को आमंत्रित किया जा रहा है। सरकार का पक्ष रखने व जानने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है।

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव बलबीर सिंह ठाकन ने बताया कि 7 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे नई अनाज मंडी बहल में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें किसान संगठन, समाजिक संगठन तथा राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों सहित प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल को भी आमंत्रित किया गया है।

जिला सचिव ने बताया कि किसान महापंचायत में किसान कर्जा मुक्ति व सभी फसलों की सी-2 प्लस 50 प्रतिशत लाभप्रद मूल्यों पर खरीद की गारंटी कानून पास करने, किसान विरोधी तीनों कृषि कानून, मंडियों का खात्मा, ठेका खेती व जमाखोरी- काला बाजारी द्वारा लूट की छूट रद करने, प्राइवेट बिजली वितरण कानून रद करने, कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन तुरंत जारी करने, फसलों की प्राकृतिक आपदाओं से खराबे की विशेष गिरदावरी कर 40 हजार रुपये मुआवजा तथा बीमा क्लेम जारी करने और फसलों का बीमा प्रीमियम सरकार द्वारा वहन करने के अलावा श्रम कानून में श्रमिक विरोधी व पूंजीपतियों द्वारा शोषणकारी प्रावधान रद करने जैसे मुद्दों पर सवाल रखे जाएंगे। इसको लेकर किसान, सामाजिक संगठनों और प्रदेश की राजनीति में प्रभाव रखने वाली सभी पार्टियों से संपर्क किया जा रहा है और किसान व्यक्तिगत तौर पर गांवों में किसानों से संर्पक साधेंगे।

chat bot
आपका साथी