कितलाना टोल पर धरना जारी, किसानों ने कहा-भाईचारा तोड़ने का प्रयास कर रही है भाजपा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी भाजपा की ओर से एक अगस्त से शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकालना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:02 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:02 AM (IST)
कितलाना टोल पर धरना जारी, किसानों ने कहा-भाईचारा तोड़ने का प्रयास कर रही है भाजपा
कितलाना टोल पर धरना जारी, किसानों ने कहा-भाईचारा तोड़ने का प्रयास कर रही है भाजपा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : भाजपा की ओर से एक अगस्त से शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकालना भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास है। हकीकत ये है कि आरएसएस ने अतीत में हमेशा भारतीय संविधान और तिरंगे का अपमान किया है। यह बात महंत सदानंद सरस्वती ने शनिवार को कितलाना टोल पर किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आजादी आंदोलन के शहीदों के लिए भाजपा और उनके सहयोगियों के दिल में कोई प्रेम और सम्मान नहीं है। ये महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के प्रशंसक हैं। कई ऐसे अवसर आएं हैं जब इन्होंने महात्मा गांधी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस अब किसान आंदोलन के चलते लोगों को भ्रमित करने और अपने आप को आजादी के आंदोलन से जोड़कर दिखाने का प्रपंच रचकर भाई को भाई से लड़ाने पर आमादा हैं। लेकिन देश की जनता इनकी असलियत समझ चुकी है और किसी चाल में नहीं फंसेगी। सरस्वती ने कहा कि बहल में एक अगस्त को किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। 219वें दिन भी जारी रहा धरना

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल पर धरने के 219वें दिन खाप सांगवान से सूरजभान सांगवान, खाप फौगाट के प्रधान बलवंत नम्बरदार, श्योराण खाप के प्रधान बिजेंद्र बेरला, किसान सभा से प्रताप सिंहमार, गंगाराम श्योराण, दिलबाग ढुल, मीर सिंह नीमड़ीवाली, मामकौर, फूला कितलाना, कृष्णा गौरीपुर, सुभाष यादव ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि बहल की अनाज मंडी में सुबह 9 बजे होने वाली किसान पंचायत में कितलाना टोल से भी किसान शामिल होंगे। शनिवार को टोल पर किसानों ने आजादी के नायक शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि और महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मा. ताराचंद चरखी, आजाद सिंह अटेला, सुरेंद्र कुब्जानगर, राजू मान, नत्थूराम फौगाट, सुनील श्योराण एडवोकेट, सीताराम फौगाट, रामफल देशवाल, मंगल सुई, बलबीर बजाड़, प्रो. जगमिद्र सांगवान, सत्यवान कालुवाला, सूबेदार सतबीर सिंह, पूर्व सरपंच समुंद्र सिंह, सबीर हुसैन, मौजीराम, सुरेश डोहकी, ओम नंबरदार चरखी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी