नारेबाजी कर किसान बोले-आंदोलन को लंबा खींचकर थका नहीं सकती सरकार

जागरण संवाददाता चरखी दादरी संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में जहां देश के 450 से अधिक कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:39 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:39 AM (IST)
नारेबाजी कर किसान बोले-आंदोलन को लंबा खींचकर थका नहीं सकती सरकार
नारेबाजी कर किसान बोले-आंदोलन को लंबा खींचकर थका नहीं सकती सरकार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में जहां देश के 450 से अधिक किसान मजदूर संगठन एकजुट होकर तीन कृषि कानूनों को रद करवाने व न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गांरटी की मांग को लेकर पिछले आठ महीने से संघर्षरत हैं वहीं 500 से अधिक किसानों ने अपनी जान गवाई है। आगे भी किसान शहादत देने में पीछे नहीं हटेंगे। यह बात सोमवार को कितलाना टोल पर किसान धरने को संबोधित करते हुए खाप सांगवान चालीस के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीइ ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार को गलतफहमी कि आंदोलन को लंबा खींच कर थका दिया जाएगा। इसमें जाति धर्म के आधार पर फूट डालकर कमजोर कर दिया जाएगा। सरकार के किसानों के प्रति अपनाए गए हथकंडों के बाद भी यह आंदोलन तेजी पकड़ता जा रहा है। किसान सभा के दादरी जिला प्रधान रणधीर कुंगड़ ने कहा कि कितलाना टोल पर लगातार सैकड़ों किसान मजदूर व महिलाएं धरने में आते हैं। यह धरना लगातार बहुत ही शांतिपूर्ण व अनुशासित ढंग से संचालित किया जा रहा है। राजनीतिक विपक्ष का किसी भी पार्टी का नेता आता है, उसकी बातें ध्यान से सुनी जाती हैं। उसे बोलने का पूरा मौका दिया जाता है। यदि भाजपा-जजपा का कोई नेता किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी पार्टियों से त्याग पत्र देकर धरने में आएगा, उसका भी स्वागत किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चे के निर्णय अनुसार भाजपा-जजपा नेताओं के सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगा। 214वें दिन भी जारी रहा धरना

कितलाना टोल पर 214 वें दिन अध्यक्षता खाप सांगवान से नरसिंह सांगवान डीपीई, खाप फौगाट से धर्मबीर समसपुर, खाप श्योराण से बिजेंद्र बेरला, किसान सभा से ईश्वर दातौली, युवा कल्याण संगठन से सुभाष यादव, सज्जन कुमार सिगला, मा. राजसिंह, मीरसिंह निमड़ीवाली, महिला नेत्री कृष्णा डोहकी, विद्या डोहकी, प्रेमलता शर्मा ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन किसान नेता राजकुमार हड़ौदी ने किया। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सूरजभान सांगवान, कमल प्रधान, कामरेड ओमप्रकाश, कप्तान रामफल डोहकी, संतोष देशवाल, सरोज श्योराण, महीपत डोहकी, सुलतान खान, सूबेदार सतबीर सिंह, धर्मेंद्र छपार, कमल सांगवान, रामानंद, सत्यवान कालूवाला, बलजीत मानकावास, कप्तान चंदन सिंह इत्यादि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी