कुब्जानगर से खाद्य सामग्री लेकर टीकरी बार्डर रवाना हुए किसान

तीन कृषि कानून कानूनों के खिलाफ दिल्ली के टीकरी बार्डर प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:27 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:27 AM (IST)
कुब्जानगर से खाद्य सामग्री लेकर टीकरी बार्डर रवाना हुए किसान
कुब्जानगर से खाद्य सामग्री लेकर टीकरी बार्डर रवाना हुए किसान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : तीन कृषि कानून कानूनों के खिलाफ दिल्ली के टीकरी बार्डर पर किसानों के चल रहे धरने पर खाद्य सामग्री पहुंचाने का सिलसिला आज भी जारी रहा। उपमंडल के गांव झोझू कलां से सर्वजातीय सांगवान चालीस खाप की कन्नी तेरह के प्रधान सूरजभान सांगवान और सचिव सुरेन्द्र कुब्जानगर ने कुब्जानगर के ग्रामीणों द्वारा भेजी गई सामग्री को झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आंदोलन की आंच को मंद नहीं पड़ने दिया जाएगा। हर रोज कन्नी के गांवों से राहत सामग्री भेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन काले कानून रद्द होने तक घर वापसी नहीं होगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच दलबीर, पूर्व सरपंच सुरेंद्र, सुधीर, सूबे सिंह, राजेश देवी झोझू, आचार्य देवी सिंह, हवा सिंह, तालेराम, कप्तान कमल सिंह, राजबीर, रणधीर, पंच मूर्ति, चमेली, साहबली, मनजीत, कमलेश, रामरति, धनपति इत्यादि मौजूद रहे। फौगाट खाप के नेतृत्व में टीकरी बार्डर के लिए राहत सामग्री की रवाना

खाप फौगाट उन्नीस के नेतृत्व में गांव रावलधी व कमोद से टिकरी बार्डर पर धरनारत किसानों के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए। किसान समर्थक किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए सर्वजातीय खाप फौगाट उन्नीस के नेतृत्व में पिछले तीन माह से समय-समय पर लगातार टिकरी बार्डर पर आंदोलनरत किसानों के लिए खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। इसी कड़ी में गांव रावलधी एवं कमोद के किसान राहत सामग्री लेकर लेकर टिकरी बार्डर के लिए रवाना हुए। यह जानकारी देते हुए खाप फौगाट उन्नीस के सचिव सुरेश फौगाट ने बताया कि राहत सामग्री लेकर जाने वाले जत्थे को रवाना करते हुए खाप फौगाट के प्रधान बलवंत सिंह फौगाट ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाने के लिए खाप फौगाट किसानों के साथ खड़ी है। जब तक किसानों की जीत नहीं होगी तब तक खाप फौगाट इसी तरह उनकी मदद करती रहेगी इस अवसर पर रावलधी से संजीव, संजय, कृष्ण, सुनील, राजकपूर, ईश्वर, विजयपाल, संसार, उमेद, राजपाल, रणधीर, विजय, धर्मबीर, शेरसिंह एवं कमोद गांव से राजेन्द्र, संदीप, सुदीप, लीलो, सुखबीर, सतीश, हरिप्रकाश, हंसराज, दयानंद, रणबीर, सोमबीर, अंकित, सोनू, डा. धनराज इत्यादि ग्रामीण दिल्ली के लिए रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी