कितलाना टोल पर किसानों का धरना जारी, नहरी पानी, पेयजल संकट को लेकर जताया रोष

नहरों और नलकों की जगह किसान-मजदूर की आंखों में पानी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:30 AM (IST)
कितलाना टोल पर किसानों का धरना जारी, नहरी पानी, पेयजल संकट को लेकर जताया रोष
कितलाना टोल पर किसानों का धरना जारी, नहरी पानी, पेयजल संकट को लेकर जताया रोष

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: नहरों और नलकों की जगह किसान-मजदूर की आंखों में पानी है। भिवानी और दादरी जिले में नहरी पानी की कमी के चलते बहुत से गांवों में ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। यह बात वक्ताओं ने सोमवार को कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पानी की कमी है, वहां महिलाओं को दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। ग्रामीण मजबूरी में टैंकरों से महंगे भाव में पानी ले रहे हैं। जोहड़ों में पानी न होने के कारण मवेशियों को लेकर भी समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का जन सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पीड़ितों के परिजन ऑक्सीजन और एंटी वायरल दवाई के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन हालात सरकार के काबू से बाहर हैं। अस्पतालों में वेंटिलेटर हैं, पर उसको संभालने के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं है। मुख्यमंत्री प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं, लेकिन ये महज औपचारिकता दिख रही है। भिवानी में दौरे के बीच मुख्यमंत्री ने कोरोना पीड़ितों के परिजन के घावों पर मरहम लगाने के बजाय उनकी बातों को अनसुना करके नमक छिड़कने का काम किया है। 130वें दिन भी फ्री रहा कितलाना टोल

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल पर धरने के 130वें दिन खाप सांगवान चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, किसान सभा के मास्टर शेर सिंह, डा. राजू गौरीपुर, बीरमति, कमलेश डोहकी, निर्मला देवी पांडवान, सुखदेव पालवास ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रविवार को भिवानी दौरे के बीच किसानों पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की निदा करते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर जुटी है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर अविलंब गौर करना चाहिए। ये रहे मौजूद

धरने में मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर सूरजभान सांगवान, राजू मान, धर्मेन्द्र छपार, रणधीर घिकाड़ा, कप्तान रामफल, अनिल कुमार, सुरेंद्र अजीतपुर, जागेराम डीपीई, उमेद शर्मा, मीरसिंह निमड़ीवाली, रामफल देशवाल, रणधीर कुंगड़, महेंद्र धानक, निम्बो, संतरा, सावित्री, मीना, राजबाला, मनीषा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी