कितलाना टोल पर किसानों का धरना जारी

गांव बुढ़ेड़ा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत अध्याप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 07:31 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 07:31 AM (IST)
कितलाना टोल पर किसानों का धरना जारी
कितलाना टोल पर किसानों का धरना जारी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव बुढ़ेड़ा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत अध्यापक सतीश कुमार के निलंबन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीरवार को कितलाना टोल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर अध्यक्ष मंडल के सदस्य गंगाराम श्योराण ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन समर्थकों को प्रताड़ित कर रही है जो असहनीय है। उन्होंने कहा कि सतीश कुमार बहुत ही कुशल अध्यापक हैं। जिन्हें 2017 में राज्यपाल द्वारा स्टेट अवार्ड से नवाजा जा चुका है तथा 8 मार्च को नई शिक्षा नीति के बारे में सुझाव देने के लिए बनी 9 सदस्यीय कमेटी का सदस्य बनाया गया था। सतीश कुमार का सिर्फ यही कसूर है कि वह किसान का बेटा है। धरने पर सरकार की इस कार्यवाही की कड़ी निदा का प्रस्ताव पास किया गया और सरकार को चेतावनी दी गई कि सतीश कुमार को अविलंब बहाल किया जाए। अनाजमंडी में धरना देंगे आज

खाप सांगवान चालीस के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीई ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भिवानी और दादरी अनाज मंडी में शुक्रवार को सुबह 10 बजे धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरने पर इलाके की सभी खापें, किसान, सामाजिक, व्यापारी और कर्मचारी संगठन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून लागू होने से किसान और मजदूर पर बोझ पड़ेगा। आढ़तियों पर भी इनकी बड़ी मार पड़ेगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सब मिलकर अपने हकों की आवाज को बुलंद करेंगे। 84वें दिन भी फ्री रहा कितलाना टोल

कितलाना टोल पर धरने के 84वें दिन नरसिंह डीपीई, सर्वजातीय खाप श्योराण पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, खाप फौगाट उपप्रधान धर्मपाल महराणा, गंगाराम श्योराण, रतन जिदल, मा. राजसिंह, दिलबाग ग्रेवाल, दल्लो छपार, सुभाष यादव, सुरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल 21 मार्च को सिवानी के कालेज एक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं जिसका घेराव कर विरोध किया जाएगा। मंच संचालन रणधीर घिकाड़ा ने किया। ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर दिलबाग ढुल, पूर्व सरपंच टेकराम मंदौला, राजू मान, धर्मेंद्र छपार, रामकुमार सोलंकी, ओमप्रकाश शेखावत, सुखदर्शन, राकेश मलिक, सुभाष कौशिक, बीरमति, कृष्णा सांगवान, रतनी देवी, कर्ण सिंह, धर्मपाल यादव, रामेश्वर, चांदराम यादव, प्रेम सिंह, कर्मबीर यादव, मौजीराम, विरेंद्र यादव, जगदीश हुई, प्रमोद यादव, रामकिशन यादव, देशराम भांडवा, संदीप यादव, सतीश यादव भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी