गेहूं के दो रेट, किसान असमंजस में

संवाद सहयोगीतोशाम तोशाम अनाज मंडी में गेहूं के दो रेटों पर खरीद होने से किसान असमंजस म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 09:30 AM (IST)
गेहूं के दो रेट, किसान असमंजस में
गेहूं के दो रेट, किसान असमंजस में

संवाद सहयोगी,तोशाम: तोशाम अनाज मंडी में गेहूं के दो रेटों पर खरीद होने से किसान असमंजस में हैं। एफसीआइ द्वारा खरीदे गए गेहूं का 1975 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से किसानों को भुगतान किया गया है, लेकिन खाद्य आपूर्ति विभाग 1964 रुपये 50 पैसे के हिसाब से किसानों के खाते में डाले गए हैं। इससे किसानों को साढ़े दस रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से नुकसान हो रहा है। तोशाम अनाज मंडी में गेहूं की खरीद एफसीआइ ने 2 अप्रैल से 14 अप्रैल तक खरीद की थी और उन किसानों के खाते में 1975 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से डाले गए हैं। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग ने 15 अप्रैल से खरीद शुरू की थी और किसानों के गेहूं का भुगतान 1964 रुपये 50 पैसे के हिसाब से कर रही है। तोशाम अनाज मंडी में अबतक लगभग 1 लाख 30 हजार क्विटल गेहूं खरीदा गया है जिसमें एफसीआइ ने 41 हजार क्विटल गेहूं खरीदा था और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लगभग 90 हजार क्विटल गेहूं की खरीद कर चुका है।

किसान छाजूराम,रामअवतार, कमला ने बताया कि जिन किसानों का 14 अप्रैल से पहले गेहूं बेचने का नंबर आया था, उन किसानों के खाते में 1975 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से राशि डाली गई है और जिसने 15 अप्रैल के बाद गेहूं बेचा है उनके खातों में 1964 रुपये 50 पैसे प्रति क्विटल के हिसाब से राशि डाली गई है। उन्होंने बताया कि एक ही मंडी में दो नियम लागू किए गए हैं। किसान छाजूराम का 120 क्विटल गेहूं का गेट पास कटा था और उसके खाते में 2 लाख 35 हजार 735 रुपये आए हैं जबकि 1975 के हिसाब से 2 लाख 37 हजार रुपये का भुगतान होना था।

तोशाम अनाज मंडी में खरीद कर रहे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने तो 1975 के हिसाब से बिल बनाकर भेजा था। 10 रुपये 50 पैसे ऑनलाइन उतरवाने व सफाई के काटे गए हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस बारे में वे पता करेंगे। कृषि जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश में कानून एक ही है और किसानों को भुगतान कम कैसे होगा। किसानों को गेहूं की पूरी राशि मिलेगी। ऐसा कोई मामला है और शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी