बौंद में लगा परिवार उत्थान मेला : योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : बबीता

संवाद सूत्र बौंद कलां सरकार की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का मुख्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:37 PM (IST)
बौंद में लगा परिवार उत्थान मेला : योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : बबीता
बौंद में लगा परिवार उत्थान मेला : योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : बबीता

संवाद सूत्र, बौंद कलां : सरकार की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का मुख्य उद्देश्य एक लाख से कम आय वाले गरीब परिवारों को उनकी दक्षता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाना है। इसलिए जिन परिवारों की आय परिवार पहचान पत्र में एक लाख से कम है वे मेले में आकर योजना का लाभ जरूर लें। यह बात महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबीता फौगाट ने शुक्रवार को बौंद कलां में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेले का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीब परिवारों की आय एक लाख 80 हजार से ऊपर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की है। योजना के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना मुख्यमंत्री का मुख्य उद्देश्य है। सरकार द्वारा जनकल्याण हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं। जिन्हें जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर एक जिला में खंड स्तर एवं नगरपरिषद स्तर पर मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेले आयोजित किए जाने के आदेश दिए हैं। जिले के प्रत्येक खंड में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। बौंद खंड स्तर पर तीन और चार दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय परिसर में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। दादरी खंड व नगर परिषद का मेला 7, 8 व 9 दिसंबर को दादरी लघु सचिवालय के पीछे मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में अलग-अलग विभागों व बैंकों की 19 स्टालें लगाई गई हैं। प्रत्येक स्टाल पर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मेले में आने वाले लाभार्थी को विभागीय योजनाओं से अवगत करवाकर उनकी रूचि अनुसार योजना में पंजीकरण कर उन्हें लोन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाएंगे। मेले के नोडल अधिकारी एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में एक लाख तक की वार्षिक आमदनी वाले परिवारों को बुलाया गया है। इन परिवारों को मछली पालन, गाय-भैंस की डेयरी, बागवानी, बैंक से लोन लेकर छोटी दुकान या कोई अन्य काम-धंधा शुरू करने इत्यादि के विकल्प दिए जाएंगे। परिवार का सदस्य कौशल विकास निगम से प्रशिक्षण लेकर कोई स्वरोजगार सीखना चाहता है तो यह सुविधा भी दी जाएगी। एसडीएम ने कहा कि मेला लगाने का उद्देश्य अंत्योदय परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। मेले में वैक्सीनेशन के लिए टीमें मौजूद रहेंगी और आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बाढड़ा के एसडीएम संजय कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोशनलाल श्योराण, नरेश छिक्कारा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान, सुशासन सहयोगी दिनेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक जगमोहन शर्मा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत जून, आइटीआइ प्रिसिपल अजय खोखर, नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर, जिला प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित लांबा, रेडक्रास सचिव बलवान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी