जल संरक्षण क्षेत्र में शामिल होगा प्रत्येक गांव का तालाब, खाली जमीनों का मांगा रिकार्ड

जागरण संवाददाता चरखी दादरी प्रकृति मानव जीवन का आधार है। इसे बचाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:03 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:03 AM (IST)
जल संरक्षण क्षेत्र में शामिल होगा प्रत्येक गांव का तालाब, खाली जमीनों का मांगा रिकार्ड
जल संरक्षण क्षेत्र में शामिल होगा प्रत्येक गांव का तालाब, खाली जमीनों का मांगा रिकार्ड

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : प्रकृति मानव जीवन का आधार है। इसे बचाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। इसलिए जिले में प्रयोग में ना आने वाली सरकारी विभागों की खाली जमीनों को चिह्नित कर प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। प्रत्येक गांव के तालाब को भी जल संरक्षण क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। यह बात उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने वीरवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित एनसीजेड की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि राजस्व विभाग, वन विभाग, पंचायत व माइनिग विभाग उनके अधीनस्थ आने वाली जमीन का पूरा ब्यौरा तैयार करें। जिले के किसी भी गांव में खाली पड़ी जमीन को चिह्नित कर उसका पूरा रिकार्ड नगर योजनाकार कार्यालय को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी जमीन जो किसी प्रयोग में नहीं आ रही है उसका राजस्व रिकार्ड जांचा जाए ताकि उसे प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में शामिल किया जा सके। उपायुक्त मान ने कहा कि गांवों के राजस्व रिकार्ड में तालाबों की जमीन का पूरा ब्यौरा तैयार किया जाए ताकि तालाबों को जल संरक्षण क्षेत्र में शामिल किया जा सके। पानी का संरक्षण करना जरूरी है। इसलिए प्रत्येक गांव के तालाबों को जल संरक्षण क्षेत्र में शामिल करने के लिए उसका पूरा रिकार्ड तैयार किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि अरावली श्रृंखला का भी पूरा ब्यौरा नगर योजनाकार विभाग में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, बाढड़ा के एसडीएम शंभू राठी, जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव, जिला ग्रामीण विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, नायब तहसीलदार अंकित, बंसीलाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश छिक्कारा, सुभाष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी