चौधरी बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
संवाद सहयोगी तोशाम चौधरी बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में प्राचार्य डा. दलबीर सिह
संवाद सहयोगी, तोशाम : चौधरी बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में प्राचार्य डा. दलबीर सिंह के निर्देशन में वाणिज्य विभाग द्वारा एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन विकास था। प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने अपने निबंध में कोविड-19 से बचने के उपायों के साथ-साथ महामारी की वजह से उपभोक्ता व्यवहार में आए। परिवर्तनों तथा उनकी वजह से बाजार प्रकृति में सकारात्मक व नकारात्मक परिवर्तनों को दर्शाया। कार्यक्रम संयोजिका की भूमिका मीनाक्षी तथा रेनू ने निभाई। सर्वश्रेष्ठ निबंध के चयन के लिए निर्णायक की भूमिका डा. राजेंद्र सिंह तथा डा. सुनील ने अदा की। उपप्राचार्य ईशा चौधरी ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में यशिका बीकॉम फर्स्ट ने पहला, अन्नू बीकॉम प्रथम ने दूसरा व चारू बीकॉम सेकंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।