फोरलेन रोड सहित मुख्य बाजारों व अन्य मार्गों पर फिर से लगने लगी रेहड़ियां

जागरण संवाददाता चरखी दादरी शहर के फोरलेन रोड मेन बाजार व अन्य मुख्य सड़कों पर नगर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 07:38 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 07:38 AM (IST)
फोरलेन रोड सहित मुख्य बाजारों व अन्य मार्गों पर फिर से लगने लगी रेहड़ियां
फोरलेन रोड सहित मुख्य बाजारों व अन्य मार्गों पर फिर से लगने लगी रेहड़ियां

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शहर के फोरलेन रोड, मेन बाजार व अन्य मुख्य सड़कों पर नगर परिषद और रेहड़ी चालकों व अतिक्रमण करने वालों के बीच इन दिनों तूं डाल-डाल, मैं पात-पात की स्थिति बनी हुई है। नगर परिषद द्वारा शहर की विभिन्न मुख्य सड़कों व बाजारों में जाम की स्थिति से निपटने के लिए करीब एक महीने पहले रेहड़ी चालकों को बाजार से बाहर शिफ्ट करवाया था। लेकिन नप द्वारा बाद में इस तरफ ध्यान न दिए जाने के कारण फिर से दादरी के मुख्य फोरलेन रोड, मेन बाजार व अन्य मुख्य सड़कों पर पहले की तरह ही रेहड़ियां लगने लगी है। दुकानों के बाहर अतिक्रमण और काफी संख्या में रेहड़ियों के कारण शहर की मुख्य सड़कों, बाजारों में जाम के हालात बने रहते हैं। जिसके कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि दादरी नगर परिषद के अधिकारियों ने आठ सितंबर को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रेहड़ी चालकों को नौ सितंबर से भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों से बाहर रेहड़ियां लगाने के निर्देश दिए थे। नगर परिषद द्वारा रेहड़ियां लगाने के लिए लोहारू रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने, रोहतक रोड रेलवे क्रासिग के समीप का स्थान निर्धारित किया गया था। नप अधिकारियों द्वारा निर्देश देने के बाद कुछ दिन तो रेहड़ियां मुख्यमार्गों से हटकर खड़ी हुई। लेकिन उसके बाद नप द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण हालात पहले जैसे ही बन गए हैं। अब फिर से काफी संख्या में रेहड़ियां मुख्यमार्गों, बाजारों में खड़ी होने लगी है। जिसके चलते दादरी के फोरलेन रोड, भगवान परशुराम चौक, कोर्ट रोड, पुराना बस स्टैंड, मेन बाजार इत्यादि क्षेत्रों में जाम के हालात बने रहते हैं। त्योहारी सीजन में बढ़ेगी भीड़

बता दें कि नवरात्रों के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरूआत हो जाती है। इन दिनों में लोग भी खरीदारी करने के लिए बाजारों में आते हैं। जिसके चलते पिछले दो-तीन दिन से बाजारों में भीड़ भी बढ़ी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली पर्व तक बाजारों में भीड़ और अधिक बढ़ेगी। ऐसे में यदि समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में हालात और अधिक विकट बन सकते हैं। रेहड़ी चालक देते हैं दुकानदारों को किराया

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दादरी के फोरलेन रोड, पुराना बस स्टैंड व अन्य बाजारों में सैकड़ों की संख्या में रेहड़ियां लगती है। बताया ये भी जा रहा है कि काफी संख्या में दुकानदार अपनी दुकानों के सामने रेहड़ियां लगवाने के लिए रेहड़ी चालकों से हर माह कई-कई हजार रुपये किराया भी लेते हैं। ऐसे में ये दुकानदार भी नहीं चाहते कि बाजारों से रेहड़ियां शिफ्ट हों। सोमवार से शिफ्ट होंगी रेहड़ियां : सचिव

दादरी नगर परिषद के सचिव प्रशांत पराशर ने बताया कि पिछले महीने रेहड़ियों को शिफ्ट करवाने के लिए ट्रायल किया गया था। उन्होंने कहा कि सोमवार से रेहड़ियों को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक लोहारू रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने शिफ्ट करवा दिया जाएगा। जिससे दिन के समय बाजारों में भीड़ व जाम की स्थिति न बने।

chat bot
आपका साथी