उम्र पर जज्बा भारी, गांव भांडवा के बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने जीते चार गोल्ड

वाराणसी में संपन्न गेम्स चैंपियनशिप में गांव भांडवा निवासी बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर चार गोल्ड मेडल जीते हैं। क्षेत्र के खेल प्रेमियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:55 PM (IST)
उम्र पर जज्बा भारी, गांव भांडवा के बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने जीते चार गोल्ड
उम्र पर जज्बा भारी, गांव भांडवा के बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने जीते चार गोल्ड

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : वाराणसी में संपन्न गेम्स चैंपियनशिप में गांव भांडवा निवासी बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर चार गोल्ड मेडल जीते हैं। क्षेत्र के खेल प्रेमियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है। रामकिशन शर्मा ने उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर स्थित डा. संपूर्णानंद स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में संचालित तीन दिवसीय नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से कई वृद्ध महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। रामकिशन शर्मा ने अपने आयु वर्ग में सौ मीटर दौड़ को 14.85 सेकंड में ट्रिपल जंप, 110 मीटर बाधा दौड़, चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ में प्रथम स्थान, चार गुणा चार रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ओवरआल परिणाम में उन्होंने स्वर्ण पदक व एक सिल्वर मेडल प्रदेश की झोली में डाला। नेशनल मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष व पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुरेश कुमार व केएन उपाध्याय ने विजेता रामकिशन शर्मा को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा के बुजुर्ग भी खेलों में पीछे नहीं हैं। उनके चार गोल्ड मेडल जीतने पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुखविद्र मांढी, शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा भांडवा, जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, सत्यवान शास्त्री, पंचायत समिति चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, जिला पार्षद अनिल बाढड़ा, ब्राह्मण नेता सीताराम शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकिशन फौजी, ब्राह्मण सभा महासचिव अतर सिंह भांडवा, शमशेर सिंह जगरामबास, रामअवतार बाढड़ा, जजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र हुई, सरपंच राकेश श्योराण, सरपंच राकेश भांडवा, मुनीश बडेसरा, कटार सिंह, विकास मिश्रा इत्यादि ने बधाई दी है।

आठ किलोमीटर तक लगाते है दौड़

गांव भांडवा निवासी रामकिशन शर्मा बाढड़ा कस्बे में रहते हैं। वे सुबह चार बजे उठकर आठ किलोमीटर दौड़ के साथ एक घंटे तक योगाभ्यास करते हैं। वह अपने साथ कस्बे के सौ लड़के और लड़कियों को भी योग, लांग जंप, ऊंची कूद का प्रशिक्षण देते हैं। देशी गाय के दूध को प्रयोग करने वाला यह बुजुर्ग हर प्रकार के व्यसन से दूर है। कोविड महामारी में भी उन्होंने प्रशासन व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जनसेवा का कार्य किया।

chat bot
आपका साथी