बिजली संकट से हाल बेहाल, वार्डवासियों ने की सुचारु आपूर्ति की मांग

स्थानीय वार्ड 8 व 9 के निवासियों को पिछले काफी दिनों से ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:14 AM (IST)
बिजली संकट से हाल बेहाल, वार्डवासियों ने की सुचारु आपूर्ति की मांग
बिजली संकट से हाल बेहाल, वार्डवासियों ने की सुचारु आपूर्ति की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

स्थानीय वार्ड 8 व 9 के निवासियों को पिछले काफी दिनों से विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन वार्डो में सप्लाई की लाइनों पर हर समय चिगारी उठती रहती है। जिस कारण केबल जल जाती हैं और घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। यहां के लोगों का कहना है कि बिजली कम आने के कारण भीषण गर्मी में जन जीवन बेहाल हो जाता है। पानी की किल्लत भी बढ़ जाती है। कई हिस्सों में जर्जर तारें भी परेशानी का कारण बनी हैं। क्षेत्र निवासी भोलू कुमार, मनोज, राजेश कुमार, सोनू व संदीप कुमार का कहना है कि बिजली समस्या को दूर करने के लिए निगम की ओर से स्थायी समाधान किया जाना चाहिए। इन दिनों गर्मी काफी ज्यादा है। बिजली नहीं आने से पसीने से तरबतर रहते हैं। यहां घंटो तक बिजली गुल रहना, कम वोल्टेज आना आम बात है। इसके चलते बहुत परेशानी होती है, इन्वर्टर भी जवाब दे जाते हैं। लोड के अप डाउन के कारण घरों में रखे बिजली उपकरणों के खराब होने का खतरा हमेशा बना रहता है। दादरी शहर के बस स्टैंड रोड इलाके में भी बिजली की समस्या अक्सर बनी रहती है। यहां पुरानी एलआइसी वाली गली के समीप लगे ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने से दिक्कतें आ रही हैं। यहां के लोगों ने भी बिजली निगम से बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारु करने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी