बूस्टिग स्टेशन का बिजली कनेक्शन काटा, तीन दिन से पानी का संकट

संवाद सहयोगी बहल कस्बे में पेयजल की आपूर्ति करने वाले बूस्टिग स्टेशन का बिजली कनेक्शन बिज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:57 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:57 AM (IST)
बूस्टिग स्टेशन का बिजली कनेक्शन काटा, तीन दिन से पानी का संकट
बूस्टिग स्टेशन का बिजली कनेक्शन काटा, तीन दिन से पानी का संकट

संवाद सहयोगी, बहल : कस्बे में पेयजल की आपूर्ति करने वाले बूस्टिग स्टेशन का बिजली कनेक्शन बिजली निगम ने काट दिया है। जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसका बिल भुगतान नहीं किया गया है। इससे पिछले तीन दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोग इसके कारण पानी की मारा मारी हो गई है।

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक उप मंडल पर बिजली विभाग का करीब 4 करोड़ 70 लाख रूपये का बिजली बिल बकाया चल रहा है और विडंबना तो यह है कि इसको लेकर अधिकारी गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को सब डिविजन कार्यालय के दौरे के दौरान उपमंडल अभियंता व कनिष्ठ अभियंता नदारद मिले। ऐसे में कैसे हो पाएगी पानी के पानी की आपूर्ति बहाल बड़ा सवाल बन गया है। बिजली विभाग की स्टेटमेंट के मुताबिक सब डिविजन के 41 गांवों के पेयजल जलापूर्ति श्रोतों पर अब तक 4 करोड़ 69 लाख 95 हजार 7 सौ 16 रुपये का बकाया बच रहा है और ऐसे में बहल के मुख्य बूस्टिग स्टेशन का बिजली कनेक्शन तीन दिन पूर्व ही काट दिया गया है। बिजली के काटे गये कनेक्शन बूस्टिग स्टेशन पर 90 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल पेंडिग दर्शाया जा रहा है। इससे कस्बे में आधी अधूरी होती पानी की सप्लाई भी बंद पड़ गई है। अब कस्बे में सप्लाई कब तक बहाल होगी बिजली विभाग के रहमोकर्म पर आस टिकी है। चूंकि जनस्वास्थ्य विभाग के पास बिल भुगतान की स्थिति नहीं है। इसके लिए विभाग से फंड की मांग की जाएगी और जब फंड रिलीज होने के बाद ही बिजली का कनेक्शन बहाली संभव हो पाएगी। इस संबंध में विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल बेरवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग से जनस्वास्थ्य विभाग की बहल सब डिविजन के बिलों को चैक कराया जा रहा है। बिलों में पुरानी राशि के बिल दिए गए है। शुक्रवार तक बहल की पानी सप्लाई बहाल हो जाने की आशा है। कार्यकारी अभियंता ने यह भी बताया कि सब डिविजन के एसडीई बीमारी के चलते अस्पताल में उपचाराधीन है और बहल बीट के जेई गत दिवस दुर्घटना गश्त हो जाने की वजह से कुछ देरी हुई है। बिजली विभाग से बात करके बूस्टिग का कनेक्शन कराने का प्रयास किये जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी