बुजुर्ग ने फायरिग करने व जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव ढाणी फौगाट निवासी एक बुजुर्ग ने तीन-चार युवकों पर फाय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 08:31 PM (IST)
बुजुर्ग ने फायरिग करने व जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
बुजुर्ग ने फायरिग करने व जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव ढाणी फौगाट निवासी एक बुजुर्ग ने तीन-चार युवकों पर फायरिग करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव ढाणी फौगाट निवासी करीब 70 वर्षीय रणधीर ने बताया कि बीती 15 अगस्त की रात को वह अपने परिवार के साथ घर पर सोया हुआ था। देर रात करीब 10 बजे उसे गली में गाली-गलौज व गोली चलने का शोर सुनाई दिया। जिस पर घर के बाहर आया तो वहां पर तीन-चार युवक मौजूद थे, जिनमें से एक युवक के पास पिस्तौल थी। रणधीर के अनुसार उनमें से एक युवक ने उससे उसके पौत्र के बारे में पूछा तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। रणधीर ने बताया कि उसी दौरान उनमें से एक युवक ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी। इस दौरान वह बच गया तथा गोली गेट के ऊपर जाली में लगी। जिस पर उसने अंदर जाकर गेट बंद कर लिया। रणधीर ने बताया कि उसके बाद भी उक्त युवकों ने गोलियां चलाई तथा बाद में गाड़ी में सवार होकर वहां से चले गए। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी दादरी सदर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। पीड़ित ने बताया कि करीब दो माह पहले उसके पौत्र तथा उक्त युवकों में से एक युवक का झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश के चलते उन पर गोलियां चलाई गई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन-चार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी