मेनहोल के लिए खोदा गया गड्ढा बना परेशानियों का सबब, पानी रिसाव से मकानों में आई दरारें

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड 16 17 में मथुरी घाटी क्षेत्र के समीप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:42 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:42 AM (IST)
मेनहोल के लिए खोदा गया गड्ढा बना परेशानियों का सबब, पानी रिसाव से मकानों में आई दरारें
मेनहोल के लिए खोदा गया गड्ढा बना परेशानियों का सबब, पानी रिसाव से मकानों में आई दरारें

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड 16, 17 में मथुरी घाटी क्षेत्र के समीप खोदा गया गड्ढा इन दिनों वार्डवासियों के लिए भारी परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिन पहले मेनहोल बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। इसके बाद ठेकेदार द्वारा कार्य बंद कर दिया गया। लगातार पानी का रिसाव होने से गड्ढे का आकार बढ़ता जा रहा है जिससे झाडू सिंह चौक से चरखी गेट तक जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। गड्ढा खोदने के बाद यहां पेयजल लाइन बंद कर दी गई जिससे वार्ड 16,17 में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है।

यहां के वार्डवासियों ने समस्याओं को लेकर शनिवार को जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोमवार 12 बजे तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे बस स्टैंड रोड पर जाम लगाने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

वार्ड 16,17 निवासी प्रभाती राम, शमशेर सिंह, बबली, रामसिंह, रामफन, नंबरदार कुलदीप, सुभाष, सत्यनारायण, ओमप्रकाश, रामपाल, ओमबीर, प्रीतम, रिसाल, संजय, रामोतार, मुकेश, चित्र, सुशीला, ओमपति, बर्फी देवी, कांता देवी, निर्मला, संतोष, भगत सिंह फौगाट, संजय फौगाट इत्यादि ने बताया कि पिछले 10 दिन पूर्व ठेकेदार ने मेनहोल के लिए गड्ढा खुदवाया था। खुदाई के दौरान यहां पानी का रिसाव हो गया। इसके बाद ठेकेदार ने कार्य बंद कर दिया। जिससे लगातार कटाव के चलते गड्ढे का आकार बढ़ता गया। लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा आज तक इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है। यहां पेयजल लाइन बंद होने के चलते कालोनी में पेयजल की गंभीर समस्या बन गई है। वार्डवासियों ने बताया कि जब उन्होंने ठेकेदार से समस्या के समाधान की बात कही तो ठेकेदार ने दो माह में कार्य पूरा होना बताया। खरीदकर पानी पी रहे लोग

पेयजल आपूर्ति न होने पर वार्डवासियों को महंगे दामों पर टैंकर मंगवा कर काम चलाना पड़ रहा है। इसके अलावा कई लोगों द्वारा कैंपर भी मंगवाए जा रहे हैं। वार्डवासियों ने बताया कि टैंकर व कैंपर मंगवाने से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने कहा कि दैनिक कार्यो के लिए उन्हे काफी दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है। हादसों का बना अंदेशा

वार्डवासियों ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेनहोल बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। 10 दिन बीतने के बाद भी आज तक विभाग ने न तो सीवर लाइन डाली और न ही गड्ढे को भरा। बीच सड़क में खोदे गए गड्ढे में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। उनका कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन अधिकारियों द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मकानों में आई दरारें

स्थानीय निवासी प्रभाती राम ने बताया कि गड्ढे के कारण उनके मकान में दरार आ चुकी है। गड्ढे के कारण घरों में नमी चढ़ गई है जिसके चलते मकानों में दरारें आ गई है। अगर जल्द इसका कोई समाधान नहीं हुआ तो मकान गिर भी सकते हैं। जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। जल्द होगा समाधान : शशिकांत

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शशिकांत ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। यहां मेनहोल के लिए गड्ढा खोदा गया था जिसके बाद पानी के रिसाव के चलते कार्य रुकवाना पड़ा। वे कल ही मौके पर कर्मचारियों को भेजकर समस्या का समाधान करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी