दूषित जलभराव के चलते चरखी गेट क्षेत्र में बिगड़े हालात, सीवरेज सिस्टम नकारा होने से बढ़ी परेशानियां

सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के नाम पर विभाग द्वारा कितने ही दावे किए जाते हो लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत दिखाई देती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:40 AM (IST)
दूषित जलभराव के चलते चरखी गेट क्षेत्र में बिगड़े हालात, सीवरेज सिस्टम नकारा होने से बढ़ी परेशानियां
दूषित जलभराव के चलते चरखी गेट क्षेत्र में बिगड़े हालात, सीवरेज सिस्टम नकारा होने से बढ़ी परेशानियां

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के नाम पर विभाग द्वारा कितने ही दावे किए जाते हो लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत दिखाई देती है। दादरी शहर वार्ड 17 व 14 चरखी गेट क्षेत्र में पिछले कई सालों से सीवरेज सिस्टम पूरी तरह नकारा हो चुका है। लोगों के रोष जताने के बाद विभाग द्वारा एक दिन मोटर लगाकर सफाई तो करवा दी जाती है लेकिन फिर हालात जस के तस बन जाते है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय रहते इसकी सुध न लेने से बीच रास्ते की जोहड़ जैसी स्थिति बन गई है। हल्की वर्षा से ही चरखी गेट क्षेत्र में एक-डेढ़ फुट तक दूषित जलभराव हो जाता है। जिस कारण यहां आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग दूषित माहौल में रहने को मजबूर हैं। उपायुक्त ने लिया था मौके का जायजा

दूषित जलभराव के कारण यहां रहने वाले लोग परेशान हैं। इसी समस्या को लेकर पिछले दो माह पूर्व यहां के लोगों ने रोष जताया था। इसके बाद निवर्तमान उपायुक्त राजेश जोगपाल ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जायजा लिया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए। जिसके बाद यहां कुछ दिन तो लोगों को राहत मिली लेकिन नियमित तौर पर सीवर की सफाई न होने पर फिर से हालात बिगड़ गए। यहां के निवासियों का कहना है कि विभाग द्वारा सीवरेज मेनहोल की सफाई नहीं करवाए जाने से ओवरफ्लो हो रहा हैं। उन्होंने यहां स्थायी बिजली मोटर रखने की मांग की है ताकि नियमित तौर पर सीवर की सफाई हो सके। उदासीनता का लगाया आरोप

चरखी गेट पर सीवरेज समस्या के समाधान की मांग को लेकर आठ जून को वार्डवासी नवनियुक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान से भी मिले थे। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत मोटर लगाकर समस्या के समाधान के आदेश दिए थे। स्थानीय निवासी नितिन जांघू ने कहा कि उपायुक्त के आदेशों के बाद भी जनस्वास्थ्य विभाग का रवैया उदासीन बना हुआ है। मंदिर का रास्ता भी हो रहा बंद

चरखी गेट क्षेत्र में सिद्ध श्री प्राचीन हनुमान मंदिर है। यहां सुबह-शाम मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है। दूषित जलभराव के कारण मंदिर का रास्ता भी एक प्रकार से बंद हो रहा है। चरखी गेट के इस क्षेत्र से शहर के हीरा चौक, मेजबान चौक, रविदास नगर, कलियाणा रोड पर जाने का मुख्य रास्ता है। इस रास्ते में एक-डेढ़ फुट तक सीवरेज का दूषित पानी जमा होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी