चांग के द्वितीय जलघर से बरसाती पानी की निकासी शुरू

गांव चांग के द्वितीय जलघर में जमा बरसाती पानी की निकासी शुरू कर द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 08:05 PM (IST)
चांग के द्वितीय जलघर से बरसाती पानी की निकासी शुरू
चांग के द्वितीय जलघर से बरसाती पानी की निकासी शुरू

जागरण संवाददाता, भिवानी : गांव चांग के द्वितीय जलघर में जमा बरसाती पानी की निकासी शुरू कर दी गई। यहां पर तीन-तीन फुट पानी जमा हो गया था। इसे निकालने के लिए पंप सेट लगाया गया है। जलघर के साथ बना जोहड़ ओवरफ्लो होने से यहां जलघर भी फुल होने से पानी की सप्लाई भी रुक गई थी। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। दैनिक जागरण ने इस समस्या को चार अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग और सिचाई विभाग का बाढ़ नियंत्रण कक्ष हरकत में आया और जलघर में जमा बरसाती पानी की निकासी के लिए पंप सेट लगा कर इसकी निकासी शुरू की। अगले दो तीन दिन में यहां से पानी की निकासी बहुत हद तक हो जाएगी और जलघर से पानी की सप्लाई की जा सकेगी। ग्रामीणों ने दैनिक जागरण का जताया आभार

पिछले दिनों बरसात के चलते जलघर के समीप बना जोहड़ ओवरफ्लो हो गया था। इसके चलते जलघर में भी पानी भर गया। ग्रामीण बजरंग चौहान, सतबीर चौकीदार, प्रदीप बेरवाल, राजू, कृष्ण ग्रेवाल आदि ने बताया कि दैनिक जागरण ने हमारी इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद विभाग ने संज्ञान लिया और इस पर काम शुरू किया गया। अब पानी निकलना शुरू हो गया है। उम्मीद है अगले दो तीन दिन में पानी निकल जाएगा और गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। दैनिक जागरण ने जलघर की समस्या उठाई, ग्रामीण भी पहुंचे तो लिया संज्ञान

गांव चांग के द्वितीय जलघर में बरसाती पानी जमा होने की सूचना दैनिक जागरण से मिली। इसके बाद गांव वाले भी आए। हालांकि जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं मिली। जैसे ही सूचना मिली इस समस्या के बारे में अपडेट लिया गया और उस पर तुरंत काम शुरू कराया गया। पानी निकाला जा रहा है। अगले दो तीन दिन में जल घर का पानी निकाल दिया जाएगा। इसके बाद पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

- वेदपाल सांगवान, कार्यकारी अभियंता, नहरी विभाग, मैकेनिकल डिविजन।

chat bot
आपका साथी