पानी न आने से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सर्दी के मौसम में गांव उमरावत में पानी का भयंकर संकट बना हुआ है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 03:18 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 03:18 AM (IST)
पानी न आने से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पानी न आने से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, भिवानी। सर्दी के मौसम में गांव उमरावत में पानी का भयंकर संकट बना हुआ है। इससे महिलाएं अच्छी खासी परेशान हैं क्योंकि उन्हें पानी दूर से लाना पड़ता है। कई बार तो स्कूल में बढऩे वाली छात्राएं भी स्कूल में देरी से पहुंचती हैं। लगातार 20 दिन से पानी न आने से त्रस्त ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों का धर्य आज जवाब दे गया उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोशनी, कांता, रजली, सुमन दिलकेश, फौज, दानाराम, नसीब ने बताया कि उनके गांव में सर्दी के मौसम में भी पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है। टैंकरों व कैम्परों के से पानी खरीद कर पीते हैं। गांव में लगभग 3 से 4 हजार की आबादी है और शहर से 4 किलोमीटर दूरी पर है, लेकिन यहां पानी की समस्या काफी सालों से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जलघर पानी से लबालब है लेकिन सप्लाई नहीं आती है। स्थानीय अधिकारियों व सीएम विण्डों में भी शिकायत डाल चुके हैं। समस्या वैसे के वैसी ही है।

क्या कहते हैं सरपंच

सरपंच दिनेश शर्मा का कहना है कि पानी की उनके गांव में पानी समस्या गम्भीर है। वे कई बार स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यहां तक कि मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मुददा उठा चुके हैं लेकिन इसका हल आज तक नहीं निकला है। अगर सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह समस्या दूर हो सकती है।

chat bot
आपका साथी