60 संक्रमित ठीक, डिप्टी सिविल सर्जन को कोरोना

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 04:29 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:10 AM (IST)
60 संक्रमित ठीक, डिप्टी सिविल सर्जन को कोरोना
60 संक्रमित ठीक, डिप्टी सिविल सर्जन को कोरोना

जागरण संवाददाता, भिवानी: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को डिप्टी सिविल सर्जन संध्या गुप्ता सहित 59 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 60 व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर अपने घर पहुंचे। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2359 पर पहुंच गई है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद लोग अभी लापरवाह बने हैैं। बाजारों में बिना मास्क के ही खुले मुंह घूम रहे है। यही कारण है कि संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे हालातों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है।

जिले में शनिवार को 800 व्यक्तियों के सैंपल लेकर लैब भेजे हैं। शनिवार को जिले में कुल 59 नए मरीज कोरोना के मिले। चौकाने वाली बात यह है कि अब कोरोना योद्धा कहे जाने वाले डॉक्टरों की भी जिदगी दांव पर लगी हुई है। रोजाना सामान्य अस्पताल का स्टाफ कोरोना संक्रमित मिल रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में डिप्टी सिविल सर्जन संध्या गुप्ता भी कोरोना संक्रमित मिली है। डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि गांव सांगा से एक, हालुवास गेट भिवानी से एक, नया बाजार से चार, पतराम गेट भिवानी से दो, बाग कोठी से एक, विकास नगर से एक, गांव देवसर से एक, हाउसिग बोर्ड से एक, पटेल नगर से एक, सेक्टर-13 से एक, कृष्णा कालोनी से दो, पुराना हाउसिगं बोर्ड से दो, चिरंजीव कॉलोनी से दो, सर्वोदय ढाणी से दो, दादरी गेट भिवानी से एक, जमालपुर से एक, बैंक कालोनी से एक, न्यू भारत नगर से एक, लेघा भानान से एक, खरक खुर्द से एक, नई अनाज मंडी भिवानी से एक, सिवानी से दो, निनान से पांच, गांव बापोड़ा से दो, शांति नगर से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अब तक जिले में कुल 2359 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। जिसमें से 1895 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 438 एक्टिव केस है। शनिवार को जिले से 800 सैंपल लिए गए। जिले में शनिवार को 60 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।

chat bot
आपका साथी