कोरोना से बचाव के लिए बांटे फेस शील्ड

वर्तमान में मास्क है व दो गज दूरी ही कोरोना संक्रमण से बचाव को कारगर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:00 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए बांटे फेस शील्ड
कोरोना से बचाव के लिए बांटे फेस शील्ड

संवाद सहयोगी, बहल :

वर्तमान में मास्क है व दो गज दूरी ही कोरोना संक्रमण से बचाव को कारगर है। कोरोना की दूरी वेव बेहद खतरनाक है। बचाव में सैनिटाइजर, मास्क व दो गज की दूरी जरूरी। बिना मास्क पहने वालों को समाजसेवी लोगों ने कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया और बचाव के लिए जरूरी उपाय बताते हुए फेस शील्ड भेंटकर उसके उपयोग पर बल दिया। पूर्व प्रत्याशी अलका आर्य एवं युवा नेता दिनेश सिहाग ने कोचिग सेंटर की बालिकाओं को कोविड-19 के बारे में बताते हुए गांव व मोहल्लों में उनको लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया। मास्क न लगाने वालों का दुकान में प्रवेश बैन

जागरण संवाददाता, भिवानी

थाना शहर में थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने नगर व्यापार मंडल के साथ बैठक की। इसमें कोविड-19 कर अहम जानकारी व्यापारियों को देते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकान पर स्वयं मास्क लगाएं और अपने कर्मचारियों को भी मास्क लगाए रखें। आने वाले ग्राहकों को पहले सैनिटाइज करें व मास्क लगा कर ही दुकान के अंदर प्रवेश करने दें। उन्होंने कहा कि अब महामारी का प्रकोप काफी तेज हो गया है और इससे बचने के लिए हमें शारीरिक दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजर करके ही अपना एवं दूसरों का बचाव कर सकते हैं। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी व्यक्ति घर से मास्क लगा कर ही निकले। प्रशासन से भी अनुरोध किया की बिना मास्क लगाए व्यक्ति को बाजार में प्रवेश न करने दें। व्यापार मंडल जागरूकता अभियान के साथ लोगों को इम्यूनिटीबूस्ट करने के लिए काढ़ा भी पिलाएगा। बैठक में भानु प्रकाश, गिरधारी लाल महता, अतुल रोहिल्ला ,सुरेंद्र जिदल प्रवीण थेपड़ा, रितेश मित्तल, लालजी कुम्हारीवाला, प्रवीण नारंग, संजीव भारद्वाज ,अनु सोनी,मोहनलाल भरगु, राजकुमार यादव समेत अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी