स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, कोरोना प्रोटोकाल की होगी पालना

जागरण संवाददाता चरखी दादरी 15 अगस्त को दादरी के बलिदान स्मारक स्टेडियम में 75वां स्वतंत्रता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:39 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, कोरोना प्रोटोकाल की होगी पालना
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, कोरोना प्रोटोकाल की होगी पालना

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : 15 अगस्त को दादरी के बलिदान स्मारक स्टेडियम में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम में केवल अपने पद के काम से हटकर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ही सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। उपायुक्त ने कहा कि जिस पद पर कोई व्यक्ति काम कर रहा है, उससे संबंधित कार्य करना उसका कर्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी विभाग प्रशस्ति पत्र के लिए नाम भेजते समय ख्याल रखें कि इस बार केवल उन्हीं लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने पद अथवा सीट के काम से हटकर उत्कृष्ट कार्य किए हों। इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी होगी जो प्राप्त नामों में से योग्यता के आधार पर छंटनी करेगी। कमेटी के पास 13 अगस्त दोपहर 12 बजे तक ही नाम भेजे जा सकेंगे। इसके बाद कोई भी अनुशंसा प्राप्त नहीं की जाएगी। कोरोना प्रोटोकाल की होगी पालना

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी जिले के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीरांगनाओं को उनके घर जाकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम के दौरान भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। समारोह में आमंत्रित गणमान्य नागरिकों व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। 9 को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन

उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता वाली उप समिति 9 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन करेगी। चयन प्रक्रिया में किसी भी शिक्षण संस्थान सहित अन्य टीम प्रस्तुति के लिए आ सकती हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को पूर्व सूचना देनी होगी। उप पुलिस अधीक्षक की देखरेख में भव्य मार्च पास्ट तैयार करवाया जाए। शिक्षा विभाग की ओर से पीटी व डंबल शो की तैयार करवाया जाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल बलिदान स्मारक स्टेडियम में 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। ये रहे उपस्थित

बैठक में दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, नगराधीश अमित मान, डीएसपी जोगेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी सतीश कुमार, कृषि विपणन बोर्ड के जिला प्रबंधक श्यामसुंदर बंसल, उप निदेशक पशुपालन डा. जसवंत जून, जिला बागवानी अधिकारी डा. राजेश स्वामी, आयुष विभाग के डा. सुनील जांगड़ा, रेडक्रास सचिव बलवान सिंह, परियोजना अधिकारी गीता सहारण, जीएम रोडवेज रवीश हुड्डा, कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी ईश्वर जाखड़, तहसीलदार बंसीलाल, नायब तहसीलदार अंकित व शेखर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी