स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पहुंचे दादरी, सिविल सर्जन से की एक घंटे तक पूछताछ

दादरी के लोहारू रोड स्थित एक निजी अस्पताल के आपरेशन थियेट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:06 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:06 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पहुंचे दादरी, सिविल सर्जन से की एक घंटे तक पूछताछ
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पहुंचे दादरी, सिविल सर्जन से की एक घंटे तक पूछताछ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के लोहारू रोड स्थित एक निजी अस्पताल के आपरेशन थियेटर में सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार के मिलने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. डीएन बागड़ी जांच के लिए दादरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नागरिक अस्पताल में करीब एक घंटे तक सिविल सर्जन से पूछताछ की। उसके बाद वे जांच के लिए शहर के उस निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां आपरेशन थियेटर में सिविल सर्जन पाए गए थे।

गौरतलब है कि सोमवार शाम को दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग टीम ने शहर के लोहारू रोड स्थित एक निजी अस्पताल में छापा मारा था। उस समय दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार उक्त निजी अस्पताल के आपरेशन थियेटर में मिले थे। जिसके बाद एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंप दी थी। वहीं जिला उपायुक्त ने भी आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी थी। इसी मामले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. डीएन बागड़ी बुधवार दोपहर को जांच के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में करीब एक घंटे तक सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार से पूछताछ की तथा उनके बयान दर्ज किए। उसके बाद निदेशक डा. बागड़ी लोहारू रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां पर भी उन्होंने काफी देर तक अस्पताल के संचालकों से पूछताछ की। चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों ने सौंपे ज्ञापन

सीएमओ मामले में जांच के लिए दादरी पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. डीएन बागड़ी को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारी चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभाग के निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार उक्त निजी अस्पताल में केवल अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गए थे। ऐसे में उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। विभाग के निदेशक डा. डीएन बागड़ी ने भी उन्हें मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। आपात स्थिति में कर सकते हैं मार्गदर्शन

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. डीएन बागड़ी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक निजी अस्पतालों में जाकर आपरेशन नहीं कर सकते। वे निजी अस्पताल में अपने परिचितों से मिलने जरुर जा सकते हैं। डा. बागड़ी ने बताया कि आपात स्थिति में यदि निजी अस्पताल के चिकित्सक सरकारी चिकित्सकों से मदद मांगे तो वे मानवता के नाते उनका मार्गदर्शन जरूर कर सकते हैं। उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी रिपोर्ट : डा. बागड़ी

पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. डीएन बागड़ी ने बताया कि निजी अस्पताल के आपरेशन थियेटर में सिविल सर्जन मिलने के मामले में वे विभागीय जांच के लिए यहां पहुंचे है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन व निजी अस्पताल के चिकित्सकों से भी पूछताछ की जा रही है। डा. बागड़ी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी