अटल भूजल योजना की 22 को समीक्षा करेंगे उपायुक्त

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले के उपायुक्त प्रदीप गोदारा की अध्यक्षता में 22 सितंबर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:36 PM (IST)
अटल भूजल योजना की 22 को समीक्षा करेंगे उपायुक्त
अटल भूजल योजना की 22 को समीक्षा करेंगे उपायुक्त

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के उपायुक्त प्रदीप गोदारा की अध्यक्षता में 22 सितंबर को दोपहर बाद तीन बजे अटल भूजल योजना की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। लोहारू जल सेवा मंडल के कार्यकारी अभियंता जेपी तंवर ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लघु सचिवालय परिसर दादरी में 22 सितंबर को दोपहर तीन बजे उपायुक्त प्रदीप गोदारा समीक्षा करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना में एक गांव या शहर में पानी के उपलब्ध संसाधनों को बेहतर उपयोग करना आमजन को सिखाया जाता है। इसके अलावा लोगों को भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए वर्षा का पानी जमीन में पहुंचाने के तरीके बताए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने भी सभी विभागों को अपने भवनों में वर्षा जल भंडारण के लिए टैंक बनाने तथा बोरिग करवा कर पानी को जमीन के नीचे ले जाए जाने के गड्ढे बनवाने के निर्देश दिए हुए हैं। इन सभी कार्याें की प्रगति को लेकर बैठक में समीक्षा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी