नहीं हुआ आक्सीजन प्लांट शुरू, उपायुक्त ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाएं को बेहतर करने के आदेश

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बुधवार को चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:51 PM (IST)
नहीं हुआ आक्सीजन प्लांट शुरू, उपायुक्त ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाएं को बेहतर करने के आदेश
नहीं हुआ आक्सीजन प्लांट शुरू, उपायुक्त ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाएं को बेहतर करने के आदेश

जागरण संवाददाता, भिवानी :

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बुधवार को चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में स्थापित किए जा रहे आक्सीजन प्लांट के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने आक्सीजन प्लांट की स्थापना कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल और एसडीएम संदीप कुमार भी साथ थे। बाद में उपायुक्त अस्पताल परिसर में और मरीजों से बातचीत की।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इसका काम काफी समय से चल रहा है। इसको पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन काफी तकनीकी कारणों के कारण इसके शुरू होने में देरी हो रही है। उपायुक्त की तरफ से लगातार दौरे कर इसे पूरा करवाने के आदेश दिए जा रहे है लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है। बुधवार को फिर उपायुक्त ने दौरा कर इसको पूरा करने के आदेश जारी किए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत ने उपायुक्त को बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास 27 वेंटिलेंटर हैं, जिनमें से सात एंबुलेंस की गाड़ियों में हैं। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, एसडीएम संदीप कुमार, डा. रघुबीर शांडिल्य, डा. आशीष सांगवान, डा. राजेश सहित अनेक स्वास्थ्य अधिकारी व आक्सीजन प्लांट के इंजीनियर मौजूद रहे। अस्पताल के विभागों में गए उपायुक्त

उपायुक्त ने गायनी वार्ड, नीकू वार्ड और आइसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड की तीसरी लहर की संभावना के चलते अस्पताल में किए सेंट्रल गैस पाइप लाइन लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। इसी प्रकार से उन्होंने आइसीयू वार्ड में भी कार्य को शीघ्र संपन्न करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आइसीयू में बैड की संख्या 28 से बढ़ाकर 50 की जाए ताकि उपचार में किसी प्रकार की परेशानी न हो। गिरी फाल सिलिग को ठीक करवाने के आदेश

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अस्पताल में जहां-जहां भी फाल सिलिग गिरी हुई है, उसको तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि नीकू वार्ड सहित अन्य वार्डों में वेंटिलेशन सही ढंग से होना चाहिए। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड की तीसरी लहर के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के पास सभी जरूरी संसाधन होने चाहिए। सबसे जरूरी है कि अस्पताल में आक्सीजन प्लांट जल्द से जल्द स्थापित किया जाए। इसी प्रकार से अस्पताल में जरूरी दवाएं, पर्याप्त बैड और दक्ष स्टाफ का होना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी