स्वच्छता में जिले को देश में 20वां स्थान मिलने पर उपायुक्त को मिला पुरस्कार

जागरण संवाददाता भिवानी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले को देशभर में 20वां स्थान मिलन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 09:50 AM (IST)
स्वच्छता में जिले को देश में 20वां स्थान मिलने पर उपायुक्त को मिला पुरस्कार
स्वच्छता में जिले को देश में 20वां स्थान मिलने पर उपायुक्त को मिला पुरस्कार

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले को देशभर में 20वां स्थान मिलने पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का भेजा पुरस्कार वीरवार को उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य को मिला। इस पुरस्कार की घोषणा पिछले साल 19 नवंबर को की गई थी। उपायुक्त ने इस उपलब्धि के लिए स्वच्छ भारत मिशन की पूरी टीम को बधाई दी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 उपायुक्त आर्य के पास भेजा है। पुरस्कार मिलने पर उपायुक्त ने डीआरडीए एवं जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार व स्वच्छता अभियान में जुटी पूरी टीम को बधाई दी है। एक अप्रैल 2020 से शुरू हो चुका है ओडीएफ प्लस अभियान

उपायुक्त आर्य ने बताया कि एक अप्रैल 2020 से स्वच्छ भारत मिशन का दूसरा चरण ओडीएफ प्लस शुरू हो चुका है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जानी है। इसके लिए जिला में 55 ग्राम पंचायतों में डोर-टू डोर कचरे का उठान शुरू हो चुका है। 45 ग्राम पंचायतों के लिए वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं। इसके अलावा 13 ग्राम पंचायतों के टेंडर हो चुके हैं। प्रथम चरण में जिला के 304 ग्राम पंचायतों में से 113 गांव शामिल किए गए हैं। आने वाले समय में शेष को भी शामिल कर लिया जाएगा। डोर-टू डोर कचरा उठान में प्रथम चरण सबसे अधिक गांव शामिल करने वाला भिवानी प्रदेश का पहला जिला है। 100 गांवों में निर्माणाधीन हैं बायोगैस प्लांट

उपायुक्त आर्य ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कचरा प्रबंधन के लिए जिला में 10 गांवों में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्लांट बनाए जा चुके हैं। इस वर्ष 192 गांवों को शामिल किया गया है। इसमें से 100 गांवों में निर्माणाधीन हैं। ढाणी माहू में बन रहा जिले का माडल बायोगैस प्लांट

गांव ढाणी माहू में बायोगैस प्लांट का कार्य प्रगति पर है, जो कि 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। इससे यहां न केवल गोशाला बल्कि गांव के सामुदायिक भवन व नजदीक के परिवार को लाभ मिलेगा। जिला के खरक कलां, बिधवान, मंढोली कलां व सुई गांवों में बॉयोगैस प्लांट बनाए गए हैं। स्वच्छता में जिला को अब तक मिल चुके हैं ये सम्मान

* फरवरी 2017 में जिला को खुले में शौच मुक्त घोषित करने पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। * वर्ष 2018 में दूसरे चरण में स्वच्छता दर्पण में जिला को राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान मिला। * वर्ष 2018 में ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। * वर्ष 2018 में विश्व शौचालय दिवस पर देशभर में 14 वीं व राज्य में पहला स्थान पाया। * स्वच्छता दर्पण 2019 में देशभर में चौथा स्थान व राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। * स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर 8 वीं और राज्य में पहला स्थान हासिल किया। * वर्ष 2019 में खुले में शौच मुक्त करने के अभियान में भिवानी को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी