उपायुक्त ढिल्लो की अधिकारियों की दो टूक, सड़कों की तुरंत हो मरम्मत

उपायुक्त आरएस ढिल्लो की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में सोमवार को सड़क निर्माण से संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 07:42 PM (IST)
उपायुक्त ढिल्लो की अधिकारियों की दो टूक, सड़कों की तुरंत हो मरम्मत
उपायुक्त ढिल्लो की अधिकारियों की दो टूक, सड़कों की तुरंत हो मरम्मत

जागरण संवाददाता, भिवानी :

उपायुक्त आरएस ढिल्लो की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में सोमवार को सड़क निर्माण से संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने शहर में सड़कों की जर्जर हालत होने के कारणों पर समीक्षा की। उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अब सड़कों की मरम्मत नहीं करने का कोई बहाना न बनाएं। वे आमजन की परेशानियों और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अब बारिश का मौसम भी समाप्त हो चुका है, ऐसे में वे तय समय सीमा में सड़कों की मरम्मत का कार्य करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक कहा कि शहर में सड़कों की मरम्मत शीघ्र नहीं करवाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय पर उनके आलाधिकारियों के पास सिफारिश की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ढिल्लो ने कहा कि जर्जर सड़कें होने पर न केवल लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती हैं, बल्कि शहर भी बदसूरत नजर आता है। नया बस स्टैंड से लोहारू रोड ओवरब्रिज तक सड़क मार्ग, रोहतक गेट से महम गेट, महम गेट से हांसी गेट, हांसी गेट से शिक्षा बोर्ड तक, बासिया भवन से चिड़ियां घर रोड और शहीद भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन रोड के मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिए। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उपायुक्त ढिल्लो को बताया कि शहीद भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन रोड का वर्क अलाट हो चुका है और 13 सितंबर तक तक निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इसी प्रकार से एनएच के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि नया बस स्टैंड से लोहारू रोड ओवरब्रिज रोड का कार्य दस सितंबर से शुरु कर दिया जाएगा। इस सड़क पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल के अलावा एनएच, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय शहरी निकाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी