सीबीएलयू में सर छोटूराम के नाम से शिक्षापीठ स्थापित करने की मांग

जागरण संवाददाता भिवानी युवा कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को चौ. बंसीलाल विश्ववि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 09:42 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 09:42 AM (IST)
सीबीएलयू में सर छोटूराम के नाम से शिक्षापीठ स्थापित करने की मांग
सीबीएलयू में सर छोटूराम के नाम से शिक्षापीठ स्थापित करने की मांग

जागरण संवाददाता, भिवानी : युवा कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। सीबीएलयू में रहबरे आजम दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम के नाम से शिक्षापीठ स्थापित किए जाने की मांग की। इस मौके पर युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि सीबीएलयू में चौ. छोटूराम के नाम पर एक शैक्षणिक पीठ का गठन किया जाए। इससे जन-जन को उनकी शिक्षाओं, मूल्यों, आदर्शों व आर्थिक विकास के सिद्धांतों से परिचित व प्रेरित होने का अवसर मिल सकेगा। इस तरह का प्रयास आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों में सकारात्मकता को प्रवाहित करने के उद्देश्य से भी महापुरुषों के नाम पर शैक्षणिक पीठ का निर्माण बहुत आवश्यक है। महापुरूषों के नाम से शैक्षणिक पीठ गठित कर और इनके जीवन से जुड़े पहलुओं को शिक्षा के तौर पर शामिल करके हम युवाओं को सही दिशा दिखा सकते हैं।

सीबीएलयू का क्षेत्र भिवानी व चरखी दादरी जैसे कृषि बाहुल्य क्षेत्र में फैला है, सीबीएलयू परिसर में शैक्षणिक पीठ का निर्माण कर सर छोटूराम के व्यक्तित्व के मूल्यों व आदर्शों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाया जा सकता है। इससे आने वाली पीढि़यों तक भी महापुरूषों के शौर्य, साहस, विद्वता, कर्तव्यपरायणता और जनसेवा जैसे अमूल्य गुणों को सरलता से हस्तांतरित किया जा सके। इस मौके पर उनके साथ सोमवीर सिंह, पार्षद बलवान, अजमेर खासा, अनिल शेषमा, देशमुख दादरवाल, कुलदीप कोच, सुरेंद्र टिटानी, रोहताश चौहान, सुमित भट्ट, अविनाश सिगला, मुकेश शर्मा ढाणीमाहु, अमित अत्री कुंडल, दुष्यंत कलकल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी