सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करने की मांग

दादरी शहर में सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करवाने व बरसाती पा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 07:30 AM (IST)
सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करने की मांग
सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर में सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करवाने व बरसाती पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर पार्षद रविद्र सिंह गुप्ता व अन्य कई गणमान्य नागरिकों ने बृहस्पतिवार को दादरी जिला उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा की मौजूदगी में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और समाधान की अपील की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सीवरेज की समस्या दादरी में काफी पुरानी है। हल्की बारिश होते ही अनेक इलाकों में जलभराव हो जाता है। इसलिए आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए इस दिशा में अभी से कदम उठाना आवश्यक है। इसके लिए प्रशासन तत्परता से कार्य करे। विधायक सोमबीर सांगवान की ओर से भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त 5 करोड़ की बजट राशि सीवरेज व पानी निकासी के लिए दी गई है। इसलिए इस कार्य के लिए सुपर सकर मशीन व अन्य उपकरणों की आवश्यकता है उन्हें वक्त रहते मंगवा कर कार्य को जल्द से जल्द किया जाए ताकि आगामी बारिश के मौसम में सफाई, पानी व सीवरेज की व्यवस्था सही रहे। उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि बरसाती पानी निकासी के लिए चार टीमों का गठन कर अधिकारियों की जिम्मेदारी लगा दी गई है। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, नितेश ऐरन, जगबीर समसपुर भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी