रिहायशी कालोनियों से मोबाइल टावर हटाने की मांग

पुराने शहर स्थित कीकरवासनी हनुमान मंदिर के पास रिहायशी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:16 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:16 AM (IST)
रिहायशी कालोनियों से मोबाइल टावर हटाने की मांग
रिहायशी कालोनियों से मोबाइल टावर हटाने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: पुराने शहर स्थित कीकरवासनी हनुमान मंदिर के पास रिहायशी इलाके में लगा मोबाइल टावर लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन रहा है। इस टावर से निकलने वाली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक विकिरण आमजन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इस इलाके में सैकड़ों की संख्या में लोगों के घर बने हुए हैं। जिनमें हजारों की तादाद में लोग अपना जीवन यापन करते हैं। टावर से निकलने वाली रेडिएशन मनुष्यों के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए भी काफी घातक साबित हो रही हैं। इस क्षेत्र के लोगों में कई प्रकार की बीमारियां बढ़ रही हैं। रिहायशी कालोनियों में टावरों पर एतराज

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नियमों के अनुसार रिहायशी कालोनियों में टावर नहीं लगाए जा सकते। इसके लिए सरकार द्वारा निर्देश जारी कर रखे हैं। इसके बावजूद भी यहां टावर स्थापित है। इस क्षेत्र के अलावा भी शहर के अन्य रिहायशी भागों में मोबाइल टावर लगे हुए हैं। वहां भी इसी प्रकार की दिक्कतें सामने आ रही हैं। यहां पर हैं कई धार्मिक स्थल

कीकरवासनी क्षेत्र में हनुमान मंदिर, जैन समाज मंदिर, काली माता मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर इत्यादि स्थित हैं। जहां हर वर्ष विशाल मेलों का आयोजन होता है और शहर व कई गांवों के लोग आते जाते हैं।

स्थानीय निवासी मनीष शर्मा, योगेंद्र शर्मा, नरेंद्र, विजय, सुरेंद्र इत्यादि ने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार भी टावर से निकलने वाली रेडिएशन मनुष्य जीवन के लिए काफी घातक साबित हो सकती हैं। इन सब कारणों को देखते हुए रिहायशी इलाके से टावर को हटाया जाना चाहिए। यदि जल्द ही स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो यहां के लोगों को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी