दादरी में सरकारी कालेज खोलने की मांग

दादरी में सरकारी कालेज बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:05 AM (IST)
दादरी में सरकारी कालेज खोलने की मांग
दादरी में सरकारी कालेज खोलने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी में सरकारी कालेज बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। जिसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठन व खाप पंचायतें आगे आने लगी हैं। इसी के तहत सोमवार को खाप फौगाट 19 के पदाधिकारी लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा के माध्यम से सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लघु सचिवालय पहुंचे खाप फौगाट के पदाधिकारी प्रधान बलवंत सिंह फौगाट, सचिव सुरेश फौगाट, कानूनी सलाहकार गिरेंद्र, प्रवक्ता शमशेर, उप प्रधान धर्मपाल, सुभाष, नत्थुराम, जगदीश कमोद व सुदर्शन सरपंच इत्यादि ने कहा कि रविवार को खाप फौगाट की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें दादरी जिले में सरकारी कालेज खुलवाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया था। खाप पदाधिकारियों ने कहा कि जिला जनसंख्या व क्षेत्र के हिसाब से काफी बड़ा है। लेकिन इसके अनुरूप यहां शिक्षण संस्थान नहीं होने से जिला शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है। जिला बनने के बावजूद भी दादरी में कोई सरकारी कालेज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणा के अनुसार प्रत्येक जिले में महिला महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। जिसके तहत दादरी में भी महिला महाविद्यालय खोलने को प्राथमिकता दी जाए।

chat bot
आपका साथी