किसानों का धरना जारी, तीसरी मंडी शुरू करने की मांग

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा : अनाज मंडी के समक्ष किसान सभा का धरने के। 14वें दिन कई किसान व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 11:35 PM (IST)
किसानों का धरना जारी, तीसरी मंडी शुरू करने की मांग
किसानों का धरना जारी, तीसरी मंडी शुरू करने की मांग

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा :

अनाज मंडी के समक्ष किसान सभा का धरने के। 14वें दिन कई किसान व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंच कर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया। किसान सभा के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से मुलाकात कर तीसरी मंडी शुरु करने की मांग की। जिस पर उपायुक्त ने सकारात्मक जवाब दिया है। किसान सभा हलकाध्यक्ष मा. रघबीर श्योराण की अध्यक्षता में धरने पर किसान नेता कमल ¨सह मांढी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीब, किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के हितों की सुनवाई की बजाए केवल उद्योगपतियों के कर्जे माफ कर रही है। आज देश का किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए चार पांच दिन मंडियों के गेट पर खड़ा रहता है वहीं कृषि कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही है। किसानों ने मंडी में सरसों खरीद शुरु होने के 20 दिन बाद अभी तक केवल एक दर्जन गांवों के किसानों की भी सरसों नहीं बिकी है। जिससे और गांवों के वंचित किसानों को मजबूरीवश पांच सौ रुपये कम भाव में फसलें बेचनी पड़ रही हैं।

----

किसानों ने की बोनस की मांग

किसान नेताओं ने कहा कि सरकार व मार्केट कमेटी को किसानों की लंबित मांगों को पूरा करना चाहिए। गेहूं के भाव में पांच सौ रुपये अतिरिक्त बोनस दिया जाना चाहिए। उपायुक्त ने किसानों को जल्द ही इस बारे में सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया। धरने में किसान संघर्ष समिति मीर ¨सह जेवली, खंड सचिव रामपाल धारणी, उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल बाढ़ड़ा, किसान सभा उपाध्यक्ष नसीब कारीमोद, रणधीर पीटीआई, मा. आजाद ¨सह, आरओ महेन्द्र ¨सह पंचगावां, महिपाल कारीमेला, बलवान खोरड़ा, हरपाल हंसावास, पूर्व अध्यक्ष अमर ¨सह बाढ़ड़ा, दानीराम जगरामबास, पवन जेवली, जोगेन्द्र ¨सह कारीमोद इत्यादि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी