कोरोना काल में बढ़ी नारियल पानी की मांग, रेट हुए दोगुने

कोरोना महामारी के दौरान काफी संख्या में लोग संक्रमण की चप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:41 PM (IST)
कोरोना काल में बढ़ी नारियल पानी की मांग, रेट हुए दोगुने
कोरोना काल में बढ़ी नारियल पानी की मांग, रेट हुए दोगुने

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोरोना महामारी के दौरान काफी संख्या में लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सकों के द्वारा लोगों को उपचार के लिए दवाइयों के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थो के सेवन की सलाह भी दी जा रही है जिनमें नारियल पानी भी शामिल है। पिछले कुछ दिनों से दादरी शहर में नारियल पानी की मांग काफी बढ़ गई है। मांग बढ़ने के साथ ही नारियल पानी के दाम भी दोगुना हो गए हैं।

दादरी के सरकारी अस्पताल के अलावा शहर में अन्य स्थानों पर स्थित अस्पतालों के आसपास नारियल की काफी स्टालें लगने लगी है जबकि कुछ समय पहले तक दादरी शहर में महज दो-तीन जगहों पर ही नारियल पानी की बिक्री होती थी। कोविड महामारी से पहले बाजार में एक नारियल की कीमत 40 से 50 रुपये तक होती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रत्येक नारियल की कीमत 80 से 100 रुपये तक पहुंच गई है। जगह-जगह बिकने लगे नारियल

कोविड-19 महामारी तथा गर्मी के दौरान शहर में कई जगहों पर नारियल पानी की बिक्री होने लगी है। दादरी के लोहारू रोड पर तो 8-9 जगहों पर नारियल की स्टालें लगी हुई हैं। इनके अलावा नई सब्जी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, मेन बाजार, हीरा चौक, रोहतक रोड व अन्य जगहों पर स्थित दुकानों पर भी नारियल उपलब्ध हो रहे हैं। फायदेमंद है नारियल पानी : डा. सुरेंद्र

दादरी स्वास्तिक अस्पताल के संचालक डा. सुरेंद्र डाला ने बताया कि नारियल पानी शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। इसके अलावा नारियल पानी शरीर की ताकत व रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। ऐसे में नारियल पानी के सेवन से कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि शरीर को रोग मुक्त रखने के लिए लोगों को सामान्य दिनों में भी नारियल पानी का सेवन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी